- अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के ऐसे युवानेता हैं, जो अपने भाषणों से युवाओं को ना केवल आकर्षित करते हैं, बल्कि ये विशवास भी दिलाते हैं, कि वो उन्ही में से एक हैं. उनकी भाषा पर अच्छी पकड़ हैं, साथ ही मुद्दों की बात करते हुए, वो जनता को काफी प्रभावित करते हैं. एक कैम्पेन के दौरान अखिलेश ने 6 महीने में 800 रैलियाँ की थी और 10,000 किलोमीटर की यात्रा की थी.
- अखिलेश जब मैसूर में पढाई कर रहे थे, तब वो अपनी कॉलेज के पास ही एक चाय की दूकान पर जाते थे, जहाँ उनकी दोस्ती चंदु नाम के व्यक्ति से हुयी, जिसने उन्हें कन्नड़ सिखाई और अखिलेश ने कॉलेज में एक भाषण कन्नड़ में दिया.
- अखिलेश यादव को शुरू से खेलों में रूचि रही हैं, वो रोज अपने भाई के साथ खेलते थे, इसके लिए वो अपने भाई को भी जल्दी उठाते थे, यदि कोई दिन उनका भाई दरवाजा नहीं खोलता, तो वो दरवाजे को खटखटाटे रहते थे.
अखिलेश यादव से जुड़े विवाद (Akhilesh Yadav Controversy)
- अखिलेश यादव के सक्रिय राजनीति से जुड़े होने के कारण उनसे जुड़े कई विवाद सामने आते रहते हैं. 2013 में अखिलेश तब विवादों में गिर गये थे, जब उन्होंने आईएस ऑफिसर दुर्गा शक्ति नागपाल को सस्पेंड किया था.
- इसके बाद 2014 में बोलीवुड फिल्म पीके की पायरेटेड कॉपी डाउनलोड करके देखने पर भी उन पर एफआईआर दर्ज की गयी थी.
- 2016 में कैराना मुद्दे पर गलत बयानबाजी के कारण भी उनकी आलोचना की गयी थी. उतरप्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले यादव के परिवार में काफी तनाव की स्थिति थी. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची को लेकर काफी विवादस्पद स्थितियां बनी थी. इसके अतिरिक्त भी उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ राजनैतिक और निजी विवादों की चर्चा मिडिया में बनी रहती हैं
वर्तमान में भारत की राजनीति के युवा चेहरों में से एक चेहरा अखिलेश यादव का भी हैं, जबकि वो किसी राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी का नेतृत्व नहीं करते, बल्कि क्षेत्रीय राजनीति में अपनी सशक्त पहचान रखते हैं.
1 Comment
Your comment is awaiting moderation.
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks. nimabi
Your comment is awaiting moderation.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://accounts.binance.com/kz/register-person?ref=V2H9AFPY
Your comment is awaiting moderation.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://accounts.binance.com/bg/register-person?ref=V2H9AFPY
[…] अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी […]