एशिया कप 2022 में रविवार को भारत को पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा हैं. मैच शुरु होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के सामने प्लेइंग इलेवन चयन को काफी माथापच्ची करनी पड़ी. दरअसल कप्तान ने सभी को हैरान करते हुए प्लेइंग इलेवन से ऋषभ पंत को बाहर कर दिया हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मचनी तो तय थी.
Urvashi Rautela in stands
Rishab Pant : pic.twitter.com/BcsfQQhNeq
— Shruti (@kadak_chai_) August 28, 2022
ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में न चुनने के बाद रोहित शर्मा को ट्रोल होना पड़ा. हालाँकि मजेदार बात ये रही कि पंत के प्लेइंग इलेवन से बाहर के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ट्रेंड कर रही हैं. दरअसल ट्विटर पर लोग उर्वशी के मीम्स बनाकर पंत को ट्रोल कर रहे हैं.
Urvashi rautela after watching today’s playing XI#INDvPAK pic.twitter.com/eFkUWcHiyU
— tweetakudu (@tweetakudu) August 28, 2022
बता दे पिछले कुछ दिनों से ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच जुबानी जंग चल रही हैं. इसी जुबानी जंग की शुरुआत तब हुई तब हुई थी जब पंत ने उर्वशी के ब्यान का हवाला देते हुए कहा था कि बहन मेरा पीछा छोड़ो. इसक बार उर्वशी ने भी पंत को छोटू कहकर क्रिकेट पर ध्यान लगाने की सलाह दी थी.
1 Comment
[…] तो चलिए जानते हैं फिल्म जवान के लिए साउथ एक्टर विजय सेतुपति ने कितनी रकम ली […]