गिरफ्तारी पर बोलीं केतकी चितले:पुलिस हिरासत में मेरे ऊपर अंडे फेंके गए, मेरे साथ छेड़छाड़ की गई, मैं सलाखों के पीछे बिना किसी वजह के थी

एक्ट्रेस केतकी चितले को मई में नेशनल कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने को लेकर अरेस्ट किया गया था। हालांकि, एक्ट्रेस अब जेल से बाहर आ चुकी हैं। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने क्लियर किया कि उन्होंने उस पोस्ट को फेसबुक से कॉपी पेस्ट कर अपनी प्रोफाइल पर अपलोड किया था। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि इस एक पोस्ट के बाद उन पर 22 FIR दर्ज करवाई गई।

केतकी के साथ लोगों ने की थी मारपीट
केतकी ने कहा, “मुझे अरेस्ट किया गया। बाद में कस्टडी बदल कर मुझे कलंबोली से ठाणे पुलिस को हिरासत में दिया गया। वहां पर NCP की कुछ महिलाएं मौजूद थीं, जिन्होंने मुझे मारा। रिपोर्टरों को मिलाकर वो लगभग 20 लोग थे। हालांकि, रिपोर्टरों ने मुझे कुछ नहीं कहा, लेकिन NCP वर्कर्स ने मेरे ऊपर कलर फेंका। वो कह रही थीं कि ये इंक है लेकिन वो कलर था। पुलिस हिरासत में उन्होंने मेरे ऊपर अंडे फेंके, उस वक्त पुलिस क्या कर रही थी?”

‘वन नाइट स्टैंड’ के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं

एक पोस्ट के लिए एक्ट्रेस के खिलाफ 22 FIR दर्ज
केतकी ने आगे बात करते हुए कहा, “मुझे केवल मारा-पीटा ही नहीं बल्कि मेरे साथ छेड़छाड़ भी हुई। मैंने साड़ी पहन रखी थी और मेरा पल्लू गिर गया था। मुझे थप्पड़ मारा, और मुझे शरीर पर कई जगह हिट किया गया। मुझे पता है कि आप गुस्से में हो, लेकिन एक महिला होकर दूसरी महिला को कोई मोलेस्ट कैसे कर सकता है। क्या ये वही लोग हैं जो हमारे फ्यूचर को रिप्रजेंट करेंगे। सिर्फ एक पोस्ट के लिए मेरे खिलाफ 22 FIR दर्ज करवाई गई हैं जिसमें से केवल एक FIR के लिए मुझे बेल मिली है, अभी भी 21 FIR बाकी हैं, जिनसे मैं लड़ रही हूं।”

एक्ट्रेस ने कहा, “जो भी मैंने पोस्ट किया वो फ्रीडम ऑफ स्पीच और एक्सप्रेशन के अनुसार ही था। मैं उसका कुछ नहीं कर सकती कि लोगों ने इसे किस तरीके से लिया है। मैं सलाखों के पीछे बिना किसी वजह के थी।”

क्या था मामला?
केतकी को ठाणे पुलिस ने 14 मई को शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के लिए गिरफ्तार किया था। केतकी पर सेक्शन 153 ए, 505, 500 और 501 के तहत मानहानि, लोगों में हिंसा भड़काना और लोगों के बीच नफरत फैलाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Company

Our Desi bharat website brings you the convenience of instant access to a diverse range of titles, spanning genres from fiction and non-fiction to self-help, business.

Features

Most Recent Posts

Category