कोहराम मचा :खाटूश्यामजी मंदिर में दर्दनाक हादसा: भगदड़ मचने से 3 श्रद्धालुओं की मौत

सीकर. खाटूश्यामजी मंदिर (Khatushyamji temple) में सोमवार को अलसुबह बड़ा हादसा हो गया. मंदिर के मासिक मेले में उमड़ी भीड़ के दबाव के कारण वहां भगदड़ (Stampede) मच गई. इससे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गये. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हालात को काबू में किया. सुबह नौ बजे के बाद मंदिर में फिर से दर्शन व्यवस्था चालू करा दी गई. रिपोर्ट संदीप हुड्डा

देशभर में जन-जन की आस्था का केन्द्र खाटूश्यामजी मंदिर राजस्थान में सीकर जिले के खाटूयश्यामजी कस्बे में स्थित है. यहां श्याम बाबा के दर्शन के लिये देशभर से श्रद्धालु उमड़ते हैं. सोमवार को भी मासिक मेले के कारण यहां भारी उमड़ी थी.

सोमवार को अलसुबह मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन करने के लिये उतावले हो गये. दर्शन करने की जल्दबाजी में मंदिर के गेट पर धक्कामुक्की होने के बाद वहां भगदड़ मच गई. इससे भीड़ में शामिल तीन महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये. हादसे की शिकार हुई तीन महिलाओं में से एक की शिनाख्त हो गई है

खाटू दरबार श्याम धणी के नाम से भी प्रसिद्ध हैं. मंदिर और कस्बा काफी पुराना होने के कारण यहां जगह का अभाव है. मंदिर भी काफी सीमित जगह में है और श्रद्धालुओं का दबाव ज्यादा रहता है. लखदातार श्याम की प्रसिद्धी देशभर में होने के कारण यहां आये दिन श्रद्धालुओं का रैला लगा रहता है. विशेष आयोजनों पर तो भारी भीड़ उमड़ती है.

शीश के दानी बाबा श्याम के वार्षिक मेले में तो यहां चार दिनों के दौरान लाखों की तादाद में श्रद्धालु उमड़ते हैं. इससे कस्बे में पैर रखने की जगह नहीं बचती है. वहीं ज्यादा लोड के कारण मोबाइल तक जाम हो जाते हैं. मेले में यहां भारी पुलिस जाब्ता और आरएसी के जवान तैनात किये जाते हैं. आम दिनों में भी यहां मंदिर में पुलिस जाब्ता तैनात रहता है लेकिन सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे वह भी बेबस हो गया.

सोमवार को मंदिर में हुये हादसे के बाद एकबारगी वहां भय का माहौल गया. लेकिन पुलिस प्रशासन ने तत्काल सभी व्यवस्थाओं को संभालकर सुबह 9 बजे बाद वापस श्रद्धालुओं को कतार में लगाकर दर्शन कराने शुरू कर दिये. हादसे के बाद वहां भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. पुलिस हादसे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Company

Our Desi bharat website brings you the convenience of instant access to a diverse range of titles, spanning genres from fiction and non-fiction to self-help, business.

Features

Most Recent Posts

Category