छात्रसंघ चुनाव को लेकर शुक्रवार (Friday) को मतदान खत्म हो गया. सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक मतदान हुआ. मतगणना शनिवार (Saturday) सुबह 10 बजे से होगी. मतदान के दौरान शुक्रवार (Friday) को बीकानेर (Bikaner)में स्टूडेंट्स को पुलिस (Police) ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा. कोटा (kota) में छात्रों ने हंगामा किया. उदयपुर (Udaipur) में कॉमर्स कॉलेज के बाहर प्रत्याशी के समर्थन में पर्चे बांट रहे तीन स्टूडेंट्स को पुलिस (Police) ने हिरासत में लिया. जोधपुर (Jodhpur) में एक फर्जी वोटर को पुलिस (Police) ने पकड़ा.
महाराजा कॉलेज में 61.60, राजकीय महाविद्यालय कॉलेज में 76, महाराजा संस्कृत कॉलेज में 35, कॉमर्स कॉलेज में 63.99, कॉमर्स कॉलेज में 39.79, महारानी कॉलेज में 34.19 और राजस्थान (Rajasthan) कॉलेज में 58.12 प्रतिशत मतदान हुआ. राजस्थान (Rajasthan) कॉलेज में एक फर्जी वोटर भी पकड़ा गया. शोध, महारानी, महाराजा, राजस्थान (Rajasthan) और कॉमर्स जैसे संघटक कॉलेज में भी ठीक एक बजे वोटिंग खत्म कर दी गई.
प्रदेश में सबसे रोचक मुकाबला राजस्थान (Rajasthan) यूनिवर्सिटी, जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर (Jodhpur) , महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर, कोटा (kota) यूनिवर्सिटी और मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर (Udaipur) का होने वाला है. राजस्थान (Rajasthan) यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद के लिए छह दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर है. यहां 20 हजार से ज्यादा वोटर 37वां अध्यक्ष चुनेंगे. यूनिवर्सिटी में 48.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. अपेक्स पदों की मतपेटियों को कॉमर्स कॉलेज मे रखा गया है. अपेक्स पदों पर 20 हजार 770 मतदाताओं में से 10 हजार 50 मतदाताओं ने वोट डाले. शोध, महारानी, महाराजा, राजस्थान (Rajasthan) और कॉमर्स जैसे संघटक कॉलेज में स्टूडेंट्स ने वोट डाले. सभी जगह स्टूडेंट्स की कतारें लगी रही. राजस्थान (Rajasthan) यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेज के बाहर सुरक्षा के लिए करीब 300 से ज्यादा पुलिस (Police)कर्मियों को तैनात किया गया था.
बीकानेर (Bikaner)के डूंगर कॉलेज में मतदान के दौरान लाठीचार्ज करना पड़ा. यहां सुबह स्टूडेंट्स और पुलिस (Police) आमने-सामने हुई थी. स्टूडेंट्स का आरोप है कि कुछ चहेते छात्र (scholar) नेताओं को अंदर प्रवेश किया जा रहा है, जबकि अन्य को रोका जा रहा है. इसी के खिलाफ स्टूडेंट्स का एक गुट प्रदर्शन कर रहा था. भीड़ ज्यादा होने पर पुलिस (Police) ने लाठीचार्ज करके वहां से खदेड़ दिया. डूंगर कॉलेज के बाहर वोटिंग शुरू होने के साथ ही सुबह से ही माहौल गरमा गया था. यहां छात्र (scholar) नेता और पुलिस (Police) आपस में उलझ गए थे. यहां एनएसयूआई के रामनिवास कूकणा अपनी गाड़ी में पेम्फलेट व अन्य सामग्री लेकर पहुंचे थे, लेकिन सीओ सदर पवन भदौरिया ने उन्हें रोक दिया. इस पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे. तनाव होने पर पुलिस (Police) ने कूकणा सहित अन्य कार्यकर्ताओं को पीछे खदेड़ दिया. इस दौरान सीओ और एनएसयूआई नेताओं के बीच तनातनी भी हुई.
जोधपुर (Jodhpur) के ओल्ड कैंपस में फर्जी मतदान के शक में एक युवक को हिरासत में लिया गया. कॉलेज में एंट्री के दौरान जब जांच की तो स्टूडेंट पर शक हुआ. कॉलेज मैनेजमेंट ने पकड़कर उसे बाहर किया और पुलिस (Police) को सौंप दिया. इसके बाद रातानाड़ा पुलिस (Police) हिरासत में लेकर थाने ले गई, जहां युवक से पूछताछ की गई. जोधपुर (Jodhpur) की जय नारायण यूनिवर्सिटी में इस बार स्टूडेंट को क्यूआर कोड से एंट्री दी गई. सभी के आईडी कार्ड पर यह कोड लगाया गया था. एंट्री गेट पर कोड स्कैन के बाद ही एंट्री दी गई.
कोटा (kota) में नारेबाजी कर रहे स्टूडेंट को हटाया गया, तब भागे. कोटा (kota) सेंट्रल जेल रोड के बाहर कुछ छात्र (scholar) फिर एकत्र हो गए. एक छात्र (scholar) ने बाइक उठाकर हवा में लहरा दी, इसके बाद हूटिंग चालू हो गई. पुलिस (Police) ने हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ा. कोटा (kota) यूनिवर्सिटी में 81.86 प्रतिशत मतदान हुआ. उदयपुर (Udaipur) में कॉमर्स कॉलेज के बाहर विधायक प्रीति शक्तावत के पहुंचने पर माहौल गरमा गया. यहां सुबह कॉलेज के बाहर पर्चे बांट रहे समर्थकों को पुलिस (Police) ने खदेड़ा. इसके बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया. यूनिवर्सिटी और कॉलेज में 200 से ज्यादा पुलिस (Police)कर्मी तैनात किए गए थे. सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में 52 फीसदी मतदान हुआ.
अजमेर (Ajmer) का महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय व कॉलेजों में यूथ ने अपनी सरकार को चुना. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. एमडीएसयू में जहां एनएसयूआई व एबीवीपी में सीधा मुकाबला है, वहीं कई कॉलेजों में निर्दलीय व बागी भी ताल ठोके हुए है. यहां सुबह से ही वोटिंग को लेकर उत्साह रहा. प्रत्याशी परिसर के बाहर हाथ जोड़ते और पैर छूते नजर आए. सुबह-सुबह कम संख्या रही लेकिन दस बजे बाद वोटिंग प्रतिशत बढ़ने लगा. एमडीएसयू में 1149, एसपीसीजीसीए में 7133, जीजीसीए में 2648, डीएवी में 206 और लॉ कॉलेज में 449 वोटर है.
श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) के सेठ जीएल बिहाणी एसडी पीजी कॉलेज में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान नहीं हुआ. यहां से अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे पूर्व मिनिस्टर राधेश्याम गंगानगर के पोते अनिरुद्ध राजपाल का नॉमिनेशन रिजेक्ट हो गया था. अनिरुद्ध ने कोर्ट में अपील की तो उसे चुनाव लड़ने की इजाजत मिल गई थी, लेकिन आज मतदान नहीं हुआ. कॉलेज प्रिंसिपल वरुण माहेश्वरी का कहना है कि उन्हें इस संबंध में आयुक्तालय से कोई निर्देश हीं नहीं मिला है. कॉलेज में राजपाल के सामने प्रथम गंभीर ने नॉमिनेशन किया था. ऐसे में एक ही कैंडिडेट मैदान में रहने से इस पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया था. इस मामले में कॉलेज ने नॉमिनेशन रिजेक्ट करने के तर्क दिए लेकिन राजपाल इसे लेकर हाईकोर्ट चले गए थे.
2 Comments
Your comment is awaiting moderation.
Your article gave me a lot of inspiration, I hope you can explain your point of view in more detail, because I have some doubts, thank you.
Your comment is awaiting moderation.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://accounts.binance.com/ru-UA/register-person?ref=P9L9FQKY
[…] जोधपुर- जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए तीसरे राउंड की मतगणना हुई पूरी. तीसरे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद एसएफआई के प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी 98 वोटों से आगे. तीन राउंड के बाद भी एनएसयूआई के हरेंद्र चौधरी पीछे चल रहे है […]
[…] ABVP और SFI की साख दांव पर है. कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं के परिवार से लोग चुनाव […]