दिल्ली में फ़्री किया गया 14 सरकारी नर्सरी, ले जाए अपने घर पेड़ पौधे, घर में रहेगा आक्सीजन

Buy free plants online delhi: पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने कमला नेहरू रिज से निश्शुल्क औषधीय पौधा वितरण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान आरडब्ल्यूए, एनजीओ समेत विभिन्न संगठनों और लोगों को निश्शुल्क पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम के तहत शनिवार से दिल्ली की 14 सरकारी नर्सरियों से लोगों के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ाने वाले औषधीय पौधों का मुफ्त वितरण शुरू हो गया। इस साल सरकार लगभग सात लाख पौधों का मुफ्त वितरण करेगी। साथ ही हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए 11 जुलाई से वन महोत्सव पखवाड़े की शुरुआत भी सेंट्रल रिज से की जाएगी।

इस साल पौधारोपण महाअभियान के तहत 35 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पर्यावरण मंत्री ने लोगों से अपील की है कि योजना का लाभ उठाते हुए सरकारी नर्सरी से लोग पौधे लेकर अपने यहां लगाएं। पौधा वितरण समारोह के बाद आयोजित कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि आप सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से राजधानी के हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर) में काफी इजाफा हुआ है।

आज दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ फाइटर सिटी के तौर पर विकसित हो रही है। हमारी सरकार प्रदूषण के खिलाफ दो तरह- तात्कालिक और दीर्घकालीन पहल के तहत काम कर रही है। राजधानी में वर्ष 2013 में हरित क्षेत्र 20 प्रतिशत था, जो वर्ष 2021 में बढ़कर 23.06 प्रतिशत हो गया है। साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फारेस्ट कवर के मामले में भी राजधानी देश में नंबर वन है।

नर्सरी में उपलब्ध पौधे Free plants in nursery

दिल्ली सरकार की 14 नर्सरी से लोग जो औषधीय पौधे ले सकते हैं, उनमें आंवला, अमरूद, अर्जुन, कढ़ी पत्ता, घृतकुमारी, गिलोय, जामुन, नीम, नींबू, सहजन, तुलसी, बेल पत्र और बहेड़ा शामिल हैं। ये पौधे इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं। यदि ये पौधे हमारी रोज की जिंदगी में शामिल हो जाएं, तो निश्चित रूप से लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो सकेगा।

इस साल पौधारोपण महाअभियान के तहत 35 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पर्यावरण मंत्री ने लोगों से अपील की है कि योजना का लाभ उठाते हुए सरकारी नर्सरी से लोग पौधे लेकर अपने यहां लगाएं। पौधा वितरण समारोह के बाद आयोजित कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि आप सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से राजधानी के हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर) में काफी इजाफा हुआ है।

 

आज दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ फाइटर सिटी के तौर पर विकसित हो रही है। हमारी सरकार प्रदूषण के खिलाफ दो तरह- तात्कालिक और दीर्घकालीन पहल के तहत काम कर रही है। राजधानी में वर्ष 2013 में हरित क्षेत्र 20 प्रतिशत था, जो वर्ष 2021 में बढ़कर 23.06 प्रतिशत हो गया है। साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फारेस्ट कवर के मामले में भी राजधानी देश में नंबर वन है।

नर्सरी में उपलब्ध पौधे Free plants in nursery

दिल्ली सरकार की 14 नर्सरी से लोग जो औषधीय पौधे ले सकते हैं, उनमें आंवला, अमरूद, अर्जुन, कढ़ी पत्ता, घृतकुमारी, गिलोय, जामुन, नीम, नींबू, सहजन, तुलसी, बेल पत्र और बहेड़ा शामिल हैं। ये पौधे इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं। यदि ये पौधे हमारी रोज की जिंदगी में शामिल हो जाएं, तो निश्चित रूप से लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Company

Our Desi bharat website brings you the convenience of instant access to a diverse range of titles, spanning genres from fiction and non-fiction to self-help, business.

Features

Most Recent Posts

Category