पति संग किचन में बेहद रोमांटिक हुईं भाग्यश्री, 52 की उम्र में किया लिप लॉक KISS,देखें Video

मुंबई, 12 जनवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया करते ही स्‍टार बन गई थीं। मैंने प्‍यार किया में सलमान खान के साथ भाग्यश्री के रोमांटिक पोज आज भी लोगों के जेहन में हैं। इस फिल्‍म से भाग्यश्री और सलमान खान की जोड़ी सुपरहिट हुई थी। करियर के शुरूआती दौर में ही भाग्यश्री ने ब्याह रचा लिया था वहीं अब भाग्यश्री का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाग्यीी अपने पति हिमालय संग बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।

सालों पहले भाग्यश्री ने रचा ली थी शादी

बता दें भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया के को-स्‍टार सलमान खान और फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या की मौजूदगी में एक प्राइवेट फंग्शन में हिमालय दासानी से शादी की। दोनों का एक बेटा अभिमन्यु दसानी और एक बेटी अवंतिका दसानी है।

52 की उम्र में किया लिप लॉक KISS

भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो खुद शेयर किया जो जमकर वायरल हो रहा है। एक्‍ट्रेस अपनी रसोई से एक छोटा सा वीडियो साझा किया, जिसमें वह पति हिमालय दासानी जैसे ही किचन में आते हैं और उन्‍हें पीछे से हग करते हैं तो भाग्यश्री रोमांटिक होते हुए लिप-लॉक किश करने लगती हैं।

मैं इस सुबह को मिस कर रही हूं

एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है

मैं इस सुबह को मिस कर रही हूं। एक साथ यात्रा करना केवल देखने-देखने के लिए नहीं है, यह एक साथ रहने की सरल खुशियां हैं जो प्यार भरे पलों की खुशी से भर देती हैं”।

कुछ दिनों पहले, भाग्यश्री को सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस 15 के सेट पर देखा गया था। अभिनेत्री ने तस्वीरें साझा कीं और लिखा: “कुछ लोग, कुछ बातें, कुछ कहानियां कभी नहीं बदलते। दोस्ती जीवन भर के लिए।” शो के मंच पर सलमान खान ने भाग्यश्री के सामने साइकिल भी चलाई थी

ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।फैंस भाग्यश्री को रोमांटिक अंदाज में देखकर खुश हो रहे है और बहुत क्यूट कोई लिख रहा तो कोई लिख रहा – क्या केमिस्ट्री है।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instagram (@instagram)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Company

Our Desi bharat website brings you the convenience of instant access to a diverse range of titles, spanning genres from fiction and non-fiction to self-help, business.

Features

Most Recent Posts

Category