फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दिग्गज बिजनेसमैन और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के मामले में अब कई तरह की नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं। शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें एक वॉटसएप चैट के जरिए पता चला है कि राज कुंद्रा इंटरनेशनल लेवल पर 1.2 मिलियन डॉलर के बदले 121 विडियो बेचने की एक बड़ी डील करने वाले थे। राज कुंद्रा का मामला सामने आने के बाद पोर्न इंडस्ट्री और इन फिल्मों से होने वाली कमाई भी मीडिया की सुर्खियों में है। पिछले दिनों पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने भी एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने पोर्न फिल्मों के जरिए कुल कितनी कमाई की थी।
इस इंटरव्यू को खुद मिया खलीफा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इंटरव्यू के दौरान मिया खलीफा ने बताया, ‘मुझे लेकर मीडिया में काफी खबरें आईं और लोगों ने भी समझा कि एडल्ट फिल्मों के जरिए मैंने कई करोड़ रुपए कमाए हैं, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। साल 2014 से 2015 के बीच मैंने महज तीन महीनों के लिए इस इंडस्ट्री में काम किया और इस दौरान केवल 12 हजार डॉलर (करीब 9 लाख रुपए) कमाए। इसके बाद मैंने पोर्न फिल्मों में काम करना बंद कर दिया।’
एडल्ट फिल्में छोड़ने के बाद आई दिक्कतों का जिक्र करते हुए मिया खलीफा ने आगे बताया, ‘पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद मैंने वहां से एक पैसे की भी कमाई नहीं की। हालांकि इसके बाद मुझे एक नॉर्मल नौकरी हासिल करने के लिए ना जाने कितनी परेशानियों और डरावने अनुभवों से गुजरना पड़ा। लेकिन, मैं अपना मन बना चुकी थी कि अब लौटकर उस इंडस्ट्री में वापस नहीं जाऊंगी।’