टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता दीपेश भान का 41 साल की उम्र पर अचानक निधन हो गया, जिस वजह से पूरी इंडस्ट्री में दुख का माहौल छाया हुआ है. बता दें कि वह सीरियल भाभी जी घर पर है में मलखान का किरदार निभा रहे थे. जब वो शुक्रवार को क्रिकेट खेल रहे थे तब वह गिर पड़े और इस वजह से उनकी जान चली गई. हालांकि डॉक्टरों ने अभी तक उनके निधन के कारण का खुलासा नहीं किया है.
दीपेश भान काफी लंबे समय से सीरियल भाभी जी घर पर है से जुड़े हुए थे. उनकी कॉमेडी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते थे. उनकी जोड़ी टीका के साथ काफी जमती थी. उनसे जुड़े करीबी बताते हैं कि उनको किसी भी गंदी आदत का शौक नहीं था. वह शराब और सिगरेट को तो हाथ भी नहीं लगाते थे. वह अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते और उन्होंने अपने फिगर को अच्छी तरह से मेंटेन किया हुआ था.
दीपेश भान अपनी पत्नी, बेटे और माता-पिता को अकेले छोड़ कर चले गए. बता दें कि उनकी कुल संपत्ति 1 करोड़ रुपए से ऊपर थी. वह एक ऐपिसोड़ के लिए 25 से 30 हजार की फीस चार्ज करते थे. इनकी शादी कुछ ही सालों पहले हुई थी और उनके बेटे की उम्र महज 1 साल है.
परिवार पर अचानक बहुत बड़ा दुख टूट पड़ा है. कोई भी दीपेश की निधन की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा है. जो भी स्टार उनकी निधन की खबर सुनता है वह पूरी तरह से चौंक जाता है. खुद शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने दीपेश के निधन की खबर की पुष्टि की है. सोशल मीडिया पर अब टीवी स्टार और फैंस ने अभिनेता को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है.
1 Comment
After I originally commented I appear to have clicked on the -Notify me when new comments are added- checkbox and now each time a comment is added I recieve four emails with the same comment. Is there a way you can remove me from that service? Thank you!