कैसे इस कपल ने बिटकॉइन में चुराए 8 बिलियन डॉलर?

इल्या लिचेंस्टीन (Ilya Lichtenstein) और हीथर मॉर्गन (Heather Morgan)च

बिटफिनेक्स से बिटकॉइन की चोरी के मामले में इल्या लिचेंस्टीन (Ilya Lichtenstein) और हीथर मॉर्गन (Heather Morgan) को पकड़ा गया. इन्होंने इतने शातिर तरीके से चोरी की कि एक भी सुराग नहीं छोड़ा

चोरी की कोशिश से पहले हैकर्स हफ्तों तक बिटफिनेक्स (Bitfinex) सर्वर के अंदर थे. वे क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर यूजर्स को बिटकॉइन खरीदते और बेचते हुए देख रहे थे. उन्होंने सिक्योरिटी सिस्टम को कंट्रोल करने वाली कमांड्स का अध्ययन किया. यह ऐसा था, जैसे वे बैंक की तिजोरी के ऊपर एक एयर डक्ट में छिपे हुए थे और बड़े गौर से कैश को अंदर और बाहर ले जाने को ताक रहे थे और साथ ही कमजोरियों की तलाश कर रहे थे.

वे दरअसल, बिटकॉइन के पीछे नहीं पड़े थे. बिटकॉइन तो केवल दुनियाभर के कंप्यूटर्स द्वारा बनाए गए डेटाबेस में एंट्रीज़ के तौर पर मौजूद है. उन्हें तो केवल प्राइवेट कीज़ (Private Keys) चाहिए थीं. मतलब वे ऐसे क्रिप्टोग्राफिक पासवर्ड की तलाश में थे, जो उन्हें कॉइन्स को अनलॉक करके उन्हें स्थानांतरित (Move) करने की अनुमति देते. जैसे ही उन्हें वो कुंजियां (Keys) मिलीं, उन्होंने धावा बोल दिया.

ये भी पढ़ें-

ओटीटी प्लेटफार्म पर इन 5 अभिनेत्रियों ने कपड़े उतारकर दिए हैं गजब गजब के बोल्ड सींस

लगभग 4 घंटों में किया काम तमाम
एनडीटीवी प्रॉफिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बात 2 अगस्त 2016 की है और दिन के 10 बजकर 26 मिनट हो रहे थे. हैकर्स ने एक्सचेंज से बिटकॉइन की दैनिक निकासी सीमा (Daily Withdrawal Limit) को 2,500 बिटकॉइन से बढ़ाकर 1 मिलियन (10 लाख) कर दिया. और यह नंबर पूरी तिजोरी को खाली करने के लिए काफी था. अब उन्होंने प्राइवेट कीज़ (Keys) का इस्तेमाल करते हुए बिटफिनेक्स के बिटकॉइन्स को ब्लॉकचेन पर उनके द्वारा ही नियंत्रित किए जाने वाले एड्रेस पर ट्रांसफर करने के निर्देश देने शुरू कर दिए. अगले 3 घंटे और 51 मिनट के दौरान उन्होंने 1,19,753 कॉइन्स चुरा लिए. ये संख्या दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज की होल्डिंग्स से आधी से अधिक थी.

बिटफिनेक्स के अधिकारियों को जब इस चोरी का आभास हुआ तो उन्होंने कोई सबूत खोजने के लिए सर्वर की मेमरी को सर्च करने के लिए एक सिक्योरिटी टीम हायर की. यह हैकिंग काफी महत्वकांक्षी और सोफिस्टिकेटेड थी, तो कुछ यूजर्स को संदेह था कि ये अंदर से ही किया गया काम है. या फिर अपराध को अंजाम देने वाले शायद नॉर्थ कोरिया की बड़े हैकिंग कॉर्प्स हो सकते हैं, जिन्होंने 6 महीने पहले ही बांग्लादेश के सेंट्रल बैंक से 81 मिलियन डॉलर चुराए थे. लेकिन शोधकर्ता ज्यादा कुछ खोज नहीं पाए, क्योंकि हैकर्स ने बड़ी सफाई से अपने डिजिटल फिंगरप्रिंट्स को पूरी तरह मिटा दिया था.

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Company

Our Desi bharat website brings you the convenience of instant access to a diverse range of titles, spanning genres from fiction and non-fiction to self-help, business.

Features

Most Recent Posts

Category