बला की खूबसूरत है ‘मंत्री जी’ की वाइफ, बोल्डनेस और ग्लैमर के सामने बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल

बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी अक्सर सूर्खियों में रहते हैं। हाल ही में रणजी में शतक जमाने के बाद उन्होंने अपना लव लेटर लहराया जिसमें लिखा- आई लव यू सुष्मिता। मनोज तिवारी के साथ-सात उनकी पत्नी सुष्मिता भी अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं।

रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन खेलने के बाद बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी चर्चा में आ गए। खेल के साथ-साथ मनोज तिवारी राजनीति के मैदान में भी झंडे गाड़ रहे हैं।

हाल ही में रणजी में शतक जमाने के बाद उन्होंने अपना लव लेटर लहराया जिसमें लिखा- आई लव यू सुष्मिता।

मनोज तिवारी की पत्नी सुष्मिता रॉय भी चर्चा में रहती है। अरनी खूबसूरती के कारण वो अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

IPL के मैदान में उन्हें कई बार अपने पति को चीयर करते

देखा गया।  खूबसूरती के मामले में वो बॉलीवुड हसीनाओं को मात देती है।

मनोज और सुष्मिता ने 7 साल डेट करने के बाद साल 2007 में दोनों ने शादी की। दोनों की मुलाकात कॉमन फ्रेंड के जरिए हुईं।

सुष्मिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका ग्लैमरस अंदाज वहां देखने को मिलती है।

सुष्मिता उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और वह वहां के एक ब्राहम्ण परिवार से आती हैं। इंस्टाग्राम पर सुष्मिता को 44 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

मनोज तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी20 मैच खेले हैं

मनोज तिवारी 98 आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं। उन्होने साल 2008 में भारतीय टीम के लिए वनडे डेब्यू किया था जबकि टी20 में पहला मौका उन्हें 2011 में मिला था।

मनोज तिवारी की पत्नी सुष्मिता की तुलना लोग बॉलीवुड एक्ट्रेस से करते हैं

 

 

 

Company

Our Desi bharat website brings you the convenience of instant access to a diverse range of titles, spanning genres from fiction and non-fiction to self-help, business.

Features

Most Recent Posts

Category