हेमा मालिनी के कारण काली हुई थी शाहरुख खान-गौरी की शादी की पहली रात

शाहरुख खान और गौरी की पहली रात वाला वह किस्सा

शाहरुख खान और गौरी की लव-स्टोरी के बारे में आपने खूब पढ़ा होगा। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी शादी के ठीक बाद का वो किस्सा, जिसके बारे में शायद कम लोगों को ही पता हो। जी हां, शादी के बाद शाहरुख और गौरी की मुंबई में पहली रात काफी खराब गुजरी और शायद इस घटना ने उनके स्टारडम के सफर को पूरा करने में काफी मददगार साबित हुई।

आखिरकार गौरी मिल गईं, लेकिन…

शाहरुख को फिल्मों में आने से पहले तक अपनी प्रफेशनल लाइफ में भी नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी स्ट्रगल करना पड़ रहा था। काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद शाहरुख को आखिरकार गौरी मिल गईं। जिन्हें पाने के लिए वह सालों से इतनी मुश्किलें झेल रहे थे, इतने जतन कर रहे थे, उन्हें पाने के बाद का दिन ऐसा होगा, शायद शाहरुख ने सपने में भी न सोचा हो।

शाहरुख की जिंदगी का बेहतरीन पल

उस वक्त शाहरुख ग्लैमर इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे, लेकिन गौरी को लेकर उनकी दीवानगी परिवार वाले अच्छी तरह से समझ चुके थे और आखिरकार उन्होंने इस शादी के लिए हां कर दी। यह शाहरुख की जिंदगी का वह पल था, जिसके लिए वह बरसों से पागल बने फिर रहे थे।

मुंबई पहुंचना पड़ा और दोनों होटेल में ठहरे

लेकिन बताया जाता है कि शादी की तुरंत बाद उन्हें मुंबई पहुंचना पड़ा और दोनों होटेल में ठहरे। इसी बीच शाहरुख के दिमाग में कुछ खयाल आया और उन्होंने हेमा मालिनी को फोन लगाकर बताया कि वह मुंबई में हैं। दरअसल उस वक्त शाहरुख फिल्म ‘दिल आशना है’ की शूटिंग कर रहे थे, जिसे हेमा ही प्रड्यूस कर रही थीं

हेमा मालिनी ने सेट पर बुला लिया

बताया जाता है कि शाहरुख के मुंबई में होने की बात सुनते ही हेमा ने उन्होंने फौरन अपनी फिल्म के सेट पर बुला लिया और बताया कि सेट पर धर्मेन्द्र भी आनेवाले हैं तो उनसे भी मुलाकात हो जाएगी।

गौरी को लेकर सेट पर पहुंच गए

कहते हैं कि शाहरुख यह सुनते ही गौरी को लेकर सेट पर पहुंच गए। दरअसल वह गौरी को भी उनसे मिलवाना चाहते थे और वहीं एक कमरे में बैठकर उनका इंतजार करने लगे थे। गौरी पूरी तरह से संज-धजकर तैयार थीं और हाथों में चूड़ा पहन रखा था।

शाहरुख वहां से सेट पर निकल गए

थोड़ी देर बाद उन्हें पता चला कि उन्हें पहुंचने में वक्त लगेगा और तब तक के लिए उनकी शूटिंग का काम शुरू हो गया, जिसके लिए गौरी को वहीं छोड़कर शाहरुख वहां से सेट पर निकल गए।

पहली रात एक घटिया कमरे में बीत गई

शाहरुख सुबह 6 बजे तक अपनी शूटिंग करते रहे और गौरी उस कमरे में बैठे-बैठे ही कुर्सी पर सो गई थीं। गौरी की वह पहली रात एक घटिया कमरे में बीत गई, जहां हर तरफ मच्छर ही मच्छर थे।

शाहरुख खान को उस दिन काफी रोना आया था

कहते हैं शाहरुख खान को उस दिन काफी रोना आया था और उन्होंने अपमानित महसूस किया था। इस घटना ने शाहरुख के करियर को बड़ा मोड़ दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Company

Our Desi bharat website brings you the convenience of instant access to a diverse range of titles, spanning genres from fiction and non-fiction to self-help, business.

Features

Most Recent Posts

Category

सोनिया का उत्तराधिकारी कौन होगा सुहाना खान के बर्थडे पर शेयर की ये (Scorching)फोटो सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस कौन सा है : How to make money fast शराब पीने के 9 बड़े नुकसान |9 Major disadvantages of drinking alcohol शराब पीने के 10 फायदे : Benifits of Wine