8 साल से संबंध नहीं बनाया…कितना इंतजार करूं…कोर्ट ने दिए एक्ट्रेस पत्नी को सांसद पति का घर खाली करने का आदेश, जानिए पूरा मामला

बीजद नेता अनुभव मोहंती का तलाक इन दिनों सुर्खियों में हैं.इस बीच कटक के एडीजेएम कोर्ट ने अनुभव मोहंती की याचिकाओं पर बड़ा फैसला सुनाया है.अदालत ने वर्षा प्रियदर्शनी को आदेश दिया है कि वे दो महीने के अंदर अनुभव मोहंती के पैतृक आवास को खाली कर दें.वहीं अनुभव मोहंती को हर महीने 30 हजार रुपये गुजारे के लिए वर्षा को देने के भी निर्देश दिए हैं.

दरअसल, अनुभव मोहंती ने वर्षा के खिलाफ अदालत में याचिका दाखिल कर कहा था कि, वह उनका पैतृक आवास खाली कर दें, मैं उनके लिए अलग घर की व्यवस्था करने को तैयार हूं.इसके अलावा दूसरी याचिका में उन्होंने वर्षा के आय के स्रोतों का खुलासा करने की भी मांग की थी.बीते सप्ताह कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.इस मामले में सांसद अनुभव मोहंती कई बार सोशल मीडिया पर निजी जिंदगी को लेकर बता कर चुके हैं. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था.इस वीडियो में उन्होंने पत्नी के साथ यौन संबंधों का जिक्र किया था.उन्होंने कहा था, हमारी शादी को 8 साल हो गए हैं, लेकिन इतने सालों बाद भी उनकी पत्नी वर्षा ने संबंध बनाने की इजाजत नहीं दी है.मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं.कोई कितने दिन और इंतजार करे, मैं अपनी पत्नी से तलाक चाहता हूं.

फिल्मों के अभिनेता अनुभव मोहंती ने 2013 में राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.2014 में उन्होंने वर्षा प्रियदर्शिनी से शादी रचाई थी.हालांकि, कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आईं और पती-पत्नि के बीच संबंध खराब होते गए.2016 में पहली बार अनुभव मोहंती ने अपनी

पत्नी के खिलाफ याचिका दायर कर कहा था कि हमारी शादी को दो साल बीत गए हैं, लेकिन पत्नी प्रियदर्शिनी यौन संबंध बनाने की अनुमति नहीं देती हैं.इसके बाद अनुभव मोहंती पत्नी प्रियदर्शनी से तलाक लेने के लिए 2020 में कोर्ट पहुंचे.उन्होंने तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल की थी.इसके बाद वर्षा ने भी मोहंती के खिलाफ घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने का आरोप लगाया था

1 Comment

  • Your article gave me a lot of inspiration, I hope you can explain your point of view in more detail, because I have some doubts, thank you.

  • I am a website designer. Recently, I am designing a website template about gate.io. The boss’s requirements are very strange, which makes me very difficult. I have consulted many websites, and later I discovered your blog, which is the style I hope to need. thank you very much. Would you allow me to use your blog style as a reference? thank you!

  • I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

  • […] ‘BBOTT‘ फेम जीशान खान ने अपने और रेहाना के रिश्ते का सच लोगों के सामने बयां कर दिया। लंबे अरसे से दोनों को लेकर बातें हो रही थीं लेकिन आज जीशान-रेहाना दोनों ने अटकलों पर विराम लगाते हुए अपने इश्क का ऐलान बड़े ही बोल्ड अंदाज में दुनिया के सामने कर दिया। […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Company

Our Desi bharat website brings you the convenience of instant access to a diverse range of titles, spanning genres from fiction and non-fiction to self-help, business.

Features

Most Recent Posts

Category