भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेले जाने वाले रविवार के मुकाबले से पहले माहौल पूरी तरह से रोमांच से भरा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले मीडिया से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए। टीम इंडिया के कप्तान ने टीम कॉम्बिनेशन से लेकर ओपनिंग तक को लेकर सवालों के जवाब दिए। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होने वाली है।

रोहित ने कहा, “देखिए प्लेइंग इलेवन कैसी होगी यह एक बड़ा सिर दर्द है हमारे लिए, कुछ खिलाड़ियों को बाहर रखा और कुछ को अंदर लेना काफी मुश्किल काम है। ऐसे खिलाड़ियों को चुनकर प्लेइंग इलेवन बनाना इतना आसान नहीं। जैसा टीम प्रैक्टिस में करती है उसके हिसाब से ही हमें सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को लेकर बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाना होता है। तो एक अच्छी टीम बनाने के लिए जो हमें करने की जरूरत होगी वो करेंगे।”

“आप देख लीजिए का कल टॉस के बाद कौन आएगा, थोड़ा तो हमारे लिए भी सीक्रेट हमको भी रखने दो यार। देखिए हमारी टीम ने डिसाइड किया हुआ है, हमने डिसाइड किया हुआ है हम लोग चीजों को आजमाते रहेंगे। कुछ चीजें काम करेंगी, कुछ चीजें काम नहीं करेंगी लेकिन ट्राई करने में कोई हर्ज नहीं है। जबतक ट्राई नहीं करेंगे तब तक आपको सवाल का जवाब नहीं मिलेगा।”

“जहां तक कॉम्बिनेशन का सवाल है तो जैसा मैंने कहा आपको वो कल ही पता चलेगा। लेकिन हमारी टीम ने ये तय किया है कि चीजें ट्राई करते रहेंगे। उस ट्राई करते हुए जो मुश्किलें आएंगी तो भी कोई बात नहीं है। हमारे ग्रुप में भी ये बात हुई है, चाहे बल्लेबाजी कॉम्बिनेशन हो या गेंदबाजी हमें ट्राई करते रहना है।”