दिया मिर्जा को सता रही है पति के लिंग की चिंता, सभी के सामने किया बड़ा खुलासा

worry about husband’s gender diya mirja :खूबसूरत अदाएं और मासूम सी सूरत से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली दिया मिर्जा काफी समय से आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। पहले दिया को शादी से पहले प्रेगनेंट होने के कारण लोगों की बातें सुननी पड़ी। शादी के कुछ वक्त बाद ही हनीमून पर दिया ने बेबी बंप दिखाया था। हनीमून पर दिया मिर्जा का बेबी बंप देखने के बाद फैन्स हैरान हो गए थे और उन्होंने एक्ट्रेस की क्लास लगा दी थी। ट्रोलर्स ने दिया मिर्जा से पूछा कि क्या उन्होंने बिजनेसमैन वैभव रेखी से सिर्फ इसलिए शादी क्योंकि वो मां बनने वाली हैं।

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial)

एक फैन ने एक्ट्रेस की तस्वीर पर कमेंट करते हुए सवाल पूछा कि क्या आप शादी से पहले प्रेग्नेंसी को गलत मानते हैं ? क्या एक वुमन शादी से पहले प्रेग्नेंट नहीं हो सकती ? फैन्स के इन सवालों पर दिया ने बहुत ही मजेदार और सटीक जवाब दिया है।

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial)


एक्ट्रेस ने लिखा, यह एक इंटरेस्टिंग सवाल है, पहले तो मैं बता दूं हमने ये शादी इसलिए नहीं की कि हम साथ में एक बेबी को जन्म देने वाले हैं। हमने शादी की क्योंकि हम सारी ज़िंदगी साथ में रहना चाहते हैं। जब हम अपनी शादी के लिए प्लानिंग कर रहे थे तो उसी समय हमें पता चला कि हम पेरेंट्स बनने वाले हैं इसीलिए ये शादी मेरी प्रेग्नेंसी के कारण नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Company

Our Desi bharat website brings you the convenience of instant access to a diverse range of titles, spanning genres from fiction and non-fiction to self-help, business.

Features

Most Recent Posts

Category