Gyanvapi Casee : फैसले से पहले UP में अलर्ट, अफसरों को गश्त के निर्देश: फैसले से पहले UP में अलर्ट, अफसरों को गश्त के निर्देश

Gyanvapi Masjid Case : वाराणसी के कंपनी बाग स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. हनुमान चालीसा की चौपाइयों के साथ ये लोग तालियां बजाकर ये प्रार्थना कर रहे हैं कि आज जो ज्ञानवापी पर फैसला आने वाला है वो हिन्दू पक्ष में आये. इसी कामना के साथ सभी महिलाएं और पुरुष एक साथ एक ध्वनि में हनुमान चालीसा का पाठ किया

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में सोमवार को वाराणसी जिला जज की अदालत फैसला सुना सकती है. फैसले से ठीक पहले वाराणसी में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. दर्जनों की संख्या में महिलाओं समेत आम जनमानस ने इस पाठ में हिस्सा लिया. दरअसल, जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश आज ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस में बड़ा फैसला सुना सकते हैं. आज तय हो जाएगा कि ये केस सुनने योग्य है कि नहीं. वाराणसी के कंपनी बाग स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. हनुमान चालीसा की चौपाइयों के साथ ये लोग तालियां बजाकर ये प्रार्थना कर रहे हैं कि आज जो ज्ञानवापी पर फैसला आने वाला है वो हिन्दू पक्ष में आये. इसी कामना के साथ सभी महिलाएं और पुरुष एक साथ एक ध्वनि में हनुमान चालीसा का पाठ किया. हनुमान चालीसा के साथ ही मंदिर का कोना-कोना हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा. यहां जुटे सभी व्यक्तियों की एक ही मनोकामना है कि आज के फैसले के बाद ये केस और आगे बढ़े. इस दौरान महिलाओ में खासा उत्साह भी दिखाई दिया. उधर फैसले को देखते हुए पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फाॅर्स लगाई गई है. संवेदनशील इलाकों पर सोशल मीडिया पर ख़ास निगरानी रखी जा रही है

Gyanvapi Case Verdict: फैसले से पहले UP में अलर्ट, अफसरों को गश्त के निर्देश

Also Read :

ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी के दर्शन-पूजन की मांग वाली याचिका पर फैसला

लखनऊ: वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर से संबंधित मामले में फैसला आने को लेकर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी जिलों में

सोमवार को, वाराणसी में धारा 144 लागू

अलर्ट घोषित किया गया है. संवेदनशील जिलों में अफसरों को गश्त पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. वाराणसी में संबंधित पक्षों से पुलिस प्रशासन ने बातचीत की है. कोर्ट के फैसले के मुताबिक ही आगे कार्रवाई की जाएगी. कोई भी अराजक, उपद्रवी तत्व इस स्थिति का फायदा न उठाए इसकी व्यवस्था की गई है. दंगा विरोधी उपकरणों से लैस पुलिस व्यवस्था लागू की गई है.
वाराणसी में किसी बंद का आयोजन नहीं है।
जिला प्रशासन ने हालातों को देखते हुए 144 लगाया होगा।

पुलिस मुख्यालय ने गश्त और सेक्टर स्कीम लागू करने के निर्देश दिए हैं।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Company

Our Desi bharat website brings you the convenience of instant access to a diverse range of titles, spanning genres from fiction and non-fiction to self-help, business.

Features

Most Recent Posts

Category