Hardik Pandya Biography in Hindi | हार्दिक पंड्या की जीवनी
Hardik Pandya Biography – हार्दिक पंड्या की जीवनी
पूरा नाम | हार्दिक पंड्या |
आयु (Age) | 29 वर्ष |
जन्म तिथि | 11 अक्टूबर 1993 |
जन्म स्थान | गुजरात, सूरत, चोर्यासी |
पिता का नाम | श्री हिमांशु पंड्या |
माता का नाम | श्रीमती नालिनी पंड्या |
पत्नी का नाम | मिस नताशा स्टेनकोविक |
पेशा (कार्य) | भारतीय क्रिकेटर (ऑलराउंडर – राइट आर्म मिडियम फास्ट बॉलिंग, राइट हेंड बेस्टमैन) |
नागरिकता | भारतीय |
हाइट | 6.1 फिट |
हालांकि जितना ज्यादा हार्दिक पंड्या क्रिकेट के प्रति चर्चा में रहते हैं उतना ही वह लड़कियों के मामले मे चर्चा मे रहते हैं ये इनके भारतीय क्रिकेट करियर की शुरुआती कहानी है लेकिन अब तो इन्होने साल 2020 में अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी कर ली है और वर्तमान समय मे इनकी एक प्यारा बेटा भी है।
हार्दिक पंड्या अब ज्यादातर अपने क्रिकेट करियर के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ पर भी ध्यान देते हैं. आज हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं जिसके बिना शायद ही कोई बड़ा मैच खेला जा सके, बहुत ही अहम खिलाड़ी हे ।
हार्दिक पंड्या का शुरुआती जीवन
साथियो आप सभी को बता दे की हार्दिक पंड्या का एक माध्यम वर्गीय परिवार मे जन्म हुआ 11 अक्टूबर साल 1993 मे गुजरात के चोर्यासी मे हुआ था हार्दिक के पिता एक इंसोरेंस कंपनी मे कर्मचारी थे जिससे हार्दिक के परिवार का गुजारा चलता था।
हार्दिक के परिवार में उनका एक छोटा भाई बहिन और माता पिता भी थे हार्दिक पंड्या के पिता का नाम श्री हिमांशु पंड्या और माँ का नाम श्रीमती नालिनी पंड्या है. हार्दिक और उनके छोटे भाई क्रुणाल पंड्या को भी क्रिकेट खेलना पसंद करते थे जिससे इनके पिता ने इन दोनों भाइयों के टेलेंट को बहुत अच्छे से देखा और अपने दोनों बेटो का क्रिकेट में करियर बनाने के लिये चोर्यासी से पूरी फेमली के साथ बड़ोदरा शहर में सिफ्ट हो गए थे।
क्योंकि दोस्तो उस वक्त बड़ोदरा क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए काफी फेमस था और जैसे ही ये बड़ोदरा में रहने लगे तो इसके तुरंत बाद हार्दिक और क्रुणाल के पिता ने इन दोनों का किरण मोरे क्रिकेट अकेडमी मे एडमिशन करा दिया।
हार्दिक और क्रुणाल को किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी मे दाखिला दिलाने के बाद इनके पिता को मधुमेह की बीमारी हो गयी थी जिससे हार्दिक पांड्या परिवार की आर्थिक स्थति काफी ज्यादा ख़राब हो गयी थी जिसके बाद किरन मोरे ने इनके परिवार की आर्थिक स्थति को देखते हुए इनसे कोई भी फीस नही ली थी और किरन मोरे ने हार्दिक को फ्री में क्रिकेट की ट्रैनिंग भी दी।
आपको बता दे की हार्दिक बचपन से ही बहुत जिद्दी थे वो जिस किसी चीज के लिए जिद पकड़ लिया लेते थे तो वो उसे करके ही मानता थे हार्दिक पंड्या ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बड़ौदरा क्रिकेट क्लब टीम से खेलते हुए की थी जिसमे हार्दिक ने बहुतअच्छा प्रदर्शन कर अपने कोच और सेलेक्टरो को बहुत प्रशन्न किया।
आपको बताना चाहेंगे कि हार्दिक पढ़ाई मे बहुत कमजोर थे उन्होंने सिर्फ 9th क्लास तक ही अपनी पढ़ाई की इसके बाद हार्दिक ने पढ़ाई मे मन ना लगनेके कारन से पढ़ाई को छोड़ दिया था और क्रिकेट में अपना करियर बनाने का ठान लिया।
हालांकि दोस्तो हार्दिक पंड्या को उनके पिताजी श्री हिमांशु पंड्या का पूरा सहयोग मिला जिसकी वजह उन्होंने ऐ मुकाम हासिल कर पाए हैं. शुरुवाती दौर में हार्दिक पंड्या के पास अपना स्वयं का बल्ला भी नहीं था वे अपने फ्रेंड्स के बेट से खेला करते थे जिस वजह से इरफान पठान ने इन्हे दो बेट भी Gift में दिए थे।
लेकिन एक बार हार्दिक पंड्या पश्चिम जोन क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए इन्होने मुंबई क्रिकेट टीम जैसी बड़ी टीम के खिलाफ 82 रनों की बहुत शानदार पारी खेलते हुए सभी को अपनी ओर आकर्षित किया और टीम मुंबई इंडियन्स के कोच जोन राइट ने इनके टेलेंट को देखा जिसके बाद हार्दिक पंड्या की लाइफ मे सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट आया। आइये अब इनके आईपीएल (IPL) करियर के बारे में जानते हैं।
हार्दिक पंड्या का परिवार
हार्दिक पंड्या के परिवार में उनके माता पिता और एक बड़ा भाई है पिताजी का नाम श्री Himanshu Pandya है, माताजी का नाम श्रीमती Nalini Pandya और भाई का नाम Krunal Pandya है।
आक्रामक और आत्मविश्वास से लबरेज हार्दिक जिससे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बराबर की महारत हासिल है क्रिकेट प्रेमी उसे सिक्सर बॉय कहते हैं चयनकर्ता उसके क्रिकेट में भविष्य के ऑलराउंडर वाली छवि को देखते हैं।
अब हार्दिक की फैमिली बढ़ गयी है अब उनके पास एक बीबी और एक प्यारा सा बच्चा भी उनके जीवन मे आ गए है। हम आपको उनके फैमिली की फ़ोटो नीचे दिख रहा हु आप देख सकते है।

हार्दिक पंड्या का आईपीएल (IPL) करियर
Hardik पंड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुवात 19 अप्रैल 2015 से की थी जिसमे उनको क्रिकेट टीम मुंबई इंडियन्स ने सिर्फ 10 लाख में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और फिर यहीं से हुआ था हार्दिक पंड्या के क्रिकेट करियर का सफल आगाज.
हार्दिक अपना पहला आईपीएल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेला था जिसमे उन्होंने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था इस मैच मे हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 2 ओवर और छठवें नंबर पर बेटिंग करते हुए ज्यादा रन नहीं बनाये थे और मुंबई इस मेच को हार गयी थी।
हार्दिक पंड्या ने अपने आईपीएल(IPL) के पहले सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सभी क्रिकेट दर्शको को अपनी ओर आकर्षित किया था. आपको बता दे कि टीम Mumbai Indians ने IPL 2015 सीजन का फाइनल किताब भी जीता था जिसमे हार्दिक पंड्या का एक बहुत बड़ा योगदान था।
आईपीएल (IPL)2015 सीजन अपनी टीम को जिताने के बाद उनको इंडियन क्रिकेट टीम मे खेलने का एक बेहतरीन गिफ्ट मिला जिसके बाद उन्होंने Indian Team के लिये भी अच्छा प्रदर्शन किया और और अपना नाम भी कमाया।
Hardik Pandya एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो Team को बेहतर बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी मे भी सहयोग करते हैं हार्दिक ने अभी तक टीम मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हुए 4 बार IPL का फाइनल किताब जिताया है।
हालांकि साल 2022 में हुए आईपीएल सीजन में उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए कप्तानी की और अपनी टीम को फाइनल का किताब भी जिताया है. मौजूदा टाइम मे हार्दिक पंड्या क्रिकेट के एक धमाकेदार खिलाड़ी है।
हार्दिक पंड्या का अन्तर्राष्ट्रीय करियर :Hardik Pandya Biography in Hindi
हार्दिक पंड्या ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुवात जनवरी सन 2016 में की थी इन्होने अपना पहला अपना अंतर्राष्ट्रीय T-20 मैच 26 जनवरी साल 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला था और यह मैच को भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता था।
आप सभी को बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार T-20 सीरीज को 3-0 से जीता था जिसे जिताने मे हार्दिक पंड्या का बहुत बड़ा योगदान था. दोस्तों इसके बाद हार्दिक पंड्या ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा वे लगातार बहुत अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं और उन्हें International Cricket के हर फॉर्मेट मे क्रिकेट खेलने का मौका मिलता गया।
हार्दिक पंड्या ने अपना T-20 अन्तर्राष्ट्रीय डेब्यू करने के बाद ODI क्रिकेट में 16 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड पर किया था और इसके बाद फिर इन्होने श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई साल 2017 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
हार्दिक ने अभी तक अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाये हैं और इन्होने टीम इंडिया को कई मुश्किल मेचो में जीत भी दिलाई है. वर्तमान समय मे Hardik Pandya दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में गिने जाते हैं।
अभी तो हार्दिक पंड्या के करियर का यह एक ट्रेलर है हार्दिक बहुत लम्बे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिये क्रिकेट खेलना है साल 2022 में होने जा रहे विश्व कप में हार्दिक पंड्या से सभी भारतीय क्रिकेट फैन्स को उम्मीदे हैं कि ये इंडिया को विश्व विजेता बनाएगा लेकिन ऐ हो नहीं सका ।
हर्दिकी पंड्या न 2022 विश्वकप में इंग्लैंड से हारने के बाद इंडिया टीम फाइनल की दौड़ से बहार हो गयी हे , इंडिया क्हारिकेट टीम को हारने के बाद बाद हार्दिक पंड्या ने एक विडियो शेयर किया , जिसमे हार्दिक रोते हुए नज़र आ रहे हे .
हार्दिक पंड्या एक ऐसे खिलाडी हैं जो किसी भी नंबर पर कितने भी दबाब में बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते है इन्होने अपने एक इंटरव्यू में बताया की जब मैने अपने आईपीएल करियर की शुरुवात की थी तो मेरी मुलाकात क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से हुई थी जिसमे उन्होने मुझसे कहा था की तुम्हारे पास बहोत टेलेंट है तुम एक दिन अपना और अपने देश का नाम रोशन करोगे।
तभी से हार्दिक और ज्यादा मेहनत करनी शुरू कर दी और लगातार अच्छे करने का प्रयास करते रहे जिस वजह से उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम मे खेलना का मौका मिला और आज हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम एवं बहुत महत्वपूर्ण खिलाडी हैं।
Conclusion
फ्रेंड्स हमे आपसे उम्मीद है की आपको इस मेरे लेख को पढ़ने के बाद हार्दिक के जीवन Hardik Pandya Biography In Hindi के बारे में पता चल गया होगा हमने इस लेख में उनके शुरूआती जीवन , आईपीएल(IPL) करियर और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर के बारे में बड़े विस्तार से बताया गया है।
हार्दिक पंड्या एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो जीरो से हीरो बने हैं जैसा की मेने अपने इस लेख में बताया है कि हार्दिक पंड्या का जन्म एक माध्यम परिवार में हुआ हे जिसमे उनके पिता जी एक इंसोरेंस कंपनी मे नौकरी करते थे उन सकाम पैसो में उनका गुजारा चलता था।
लेकिन इनके पिताजी श्री हिमांशु पंड्या को मधुमेह (SUGAR) रोग था जिस वजह से वे ज्यादातर समय बीमार रहा करते थे फिर भी अपने बेटो की ख्वाइश पूरी करने के लिये उन्होंने हार्दिक पंड्या का एडमिशन बड़ोदरा शहर में किरण मोरे की क्रिकेट अकेडमी मे करा दिया।
हार्दिक पंड्या के जीवन में एक वक्त ऐसा भी समय आया जब वे अकेडमी में प्रैक्टिस करके आते थे तो सिर्फ मूमफली, और पानी पीकर ही अपना पेट को भरते थे जिससे आप सोच सकते हैं कि हार्दिक ने अपनी जिंदगी में कितनी गरीबी देखी।
सभी क्रिकेट प्रेमियों आप सभी को आज का यह पोस्ट हार्दिक के जीवन परिचय Hardik Pandya Biography In Hindi केसा लगा हार्दिक पंड्या की कहानी पढ़कर अगर आपके मन में कुछ प्रश्न आ रहा है तो उसे नीचे कमेंट मे बॉक्स के माध्यम से हमारे साथ जरुर शेयर करे.
अगर आपको आज यह हार्दिक पंड्या की जीवनी पर ऐ उनकी कहानी पसंद आयी हो तो इसको अपने सभी दोस्तों को जो cricket को पसंद करते हैं उनके साथ जरूर शेयर करिये ताकि वे भी इनके जीवन कहानी के बारे में जान सके. धन्यवाद सभी भाइयो ।
FAQs
Hardik Pandya Biography से सम्बंधित कुछ जवाब
हार्दिक पंड्या का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
हार्दिक पंड्या का जन्म गुजरात राज्य के चौर्यासी में 11 अक्टूबर सन 1993 मे हुआ था।
हार्दिक पंड्या के माता पिता का क्या नाम है?
हार्दिक पंड्या के माता जी का नाम नालिनी पंड्या और पिता जी का नाम हिमांशु पंड्या है।
हार्दिक पंड्या की पत्नी का क्या नाम है?
हार्दिक पंड्या की पत्नी का नाम नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) है।
हार्दिक पंड्या ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच कब और किस टीम के खिलाफ खेला था?
हार्दिक पंड्या ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ T20 मैच खेला था।
हार्दिक पंड्या कौन है?
हार्दिक पंड्या एक ऑलराउंडर क्रिकेट प्लेयर है जो राइट आर्म मीडियम फ़ास्ट गेंदबाजी करता है और राइट हैंड धमाकेदार बेस्टमैन है. इसके अलावा ये अपनी आक्रामक बल्लेबाजी एवं अग्रेसिव बॉलिंग के लिए भी बहुत मशहूर हैं।