एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज भारतीय टीम (Indian Crew) ने शानदार तरीके से किया है. ब्लू आर्मी ने अपने पहले ही मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाक टीम को पांच विकेट से शिकस्त दी. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 31 अगस्त को अब हांगकांग (Hong Kong) के साथ है. टीम इंडिया चाहेगी कि वो इस मुकाबले में भी जीत हासिल कर आसानी से अगले मुकाबलों के लिए क्वालीफाई करे. वहीं विपक्षी टीम हांगकांग की भी कोशिश रहेगी कि वो इस मुकाबले में जीत हासिल कर टूर्नामेंट का शानदार तरीके से आगाज करे. ऐसे में बात करें भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है, तो वो इस प्रकार है-
रोहित-राहुल करेंगे पारी का आगाज:
हांगकांग के खिलाफ मैदान में एक बार फिर रोहित और राहुल की जोड़ी मैदान में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकती है. हालांकि दोनों ही बल्लेबाज अपने पिछले मुकाबले में फ्लॉप रहे थे. राहुल पाकिस्तान के खिलाफ जहां खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं शर्मा 18 गेंद में महज 12 रन बनाकर नवाज का शिकार बने. लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों के बल्लेबाजी क्षमता से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. अगर ये बल्लेबाज मैदान में टिक जाते हैं तो अकेले दम पर मैच जिताने का हुनर रखते हैं. लोगों को उम्मीद है कि हांगकांग के खिलाफ रोहित और राहुल अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगे, और टीम की जीत में अहम योगदान देंगे.
राशिद खान ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन के पीछे का कारण बताया
इस प्रकार हो सकता है मध्यक्रम:
हांगकांग के खिलाफ मध्यक्रम की जिम्मेदारी विशेष रूप से विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के कंधो पर रहेगी. वहीं कैप्टन शर्मा बल्लेबाजी में और गहराई लाने के लिए आवेश खान की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. आवेश पिछले मुकाबले में कुछ खास प्रभावी नजर नहीं आए थे. इसके अलावा पंत एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. वह अकेले दम पर मैच का रुख बदलने का हुनर रखते हैं. इसके अलावा मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा के कंधो पर रहेगी.
इस प्रकार हो सकता है गेंदबाजी क्रम:
हांगकांग के खिलाफ कैप्टन रोहित शर्मा दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं. इसमें भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह का खेलना कंफर्म नजर आ रहा है. इसके अलावा तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पंड्या के कंधो पर रहेगी. विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल का खेलना कंफर्म है. पांचवें गेंदबाज की कमी जडेजा पूरी करते हुए नजर आ सकते हैं.
हांगकांग के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल
1 Comment
Your comment is awaiting moderation.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
[…] के खिलाफ हॉन्गकॉन्ग की टीम महज 38 रन पर सिमट गई थी। यह […]