IND vs ENG: इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाया. वहीं टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच मैदान में तीखी बहस देखने को मिली थी. जिसमें दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के ऊपर छींटाकशी करते हुए देिख रहे थे. हालांकि अब जॉनी बेयरस्टो ने उस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान..
‘हम पिछले 10 साल से एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं. यह एक तरह की मजेदार एक्टिविटी है. हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और हम दोनों प्रतिस्पर्धी हैं. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है. आप अपनी टीम को खेल में आगे ले जाना चाहते हैं और इसके लिए जो भी जरूरी होता है, वह करते हैं. यह खेल का हिस्सा होता है’
क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिल

बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ जड़ा शतक
जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट की पहली पारी में 140 गेंदों में 104 रन बनाए. उनकी इस पारी में 14 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले.
ऑनलाइन परीक्षा के दौरान अलीगढ़ के एक केंद्र पर एक अभ्यर्थी ने नकल का प्रयोग किया था।
बेयरस्टो के अलावा भारतीय गेंदबाजी के सामने कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. जिसके चलते इंग्लैंड की टीम 416 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 284 रन ही बना सकी. ऐसे में भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखने का मौका है.