IPL Media Rights: आईपीएल 2023-27 के टीवी और डिजिटल राइट्स अलग-अलग कंपनी को मिले हैं. Star Sports ने आईपीएल के टीवी और Viacom18 समूह ने डिजिटल राइट्स जीते हैं.
IPL Media Rights 2023-27: इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 से 2027 साइकिल के लिए सभी कैटेगरी की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस बार BCCI ने चार ग्रुप में मीडिया अधिकार बेचने का फैसला किया था. पहला ग्रुप भारत में टीवी मीडिया अधिकार का था और इसके लिए 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है. दूसरा ग्रुप ओटीटी प्लेफॉर्म पर टेलीकास्ट राइट का था और इसके लिए 20,500 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है. तीसरा ग्रुप स्पेशल कैटेगरी के मैच के लिए था जिसके लिए 3,258 करोड़ रुपये की बोली लगी है, वहीं चौथा ग्रुप विदेशी ब्रॉडकॉस्ट राइट्स के लिए था जिसके लिए 1,057 करोड़ रुपये की बोली लगी है.
इनको मिले प्रसारण राइट्स बीसीसीआई को मीडिया अधिकार की नीलामी के जरिए 48390 करोड़ की कमाई हुई है. टीवी और डिजिटल राइट्स अलग-अलग कंपनी को मिले हैं. Star Sports ने आईपीएल के टीवी और Viacom18 समूह ने डिजिटल राइट्स जीते हैं. वहीं Viacom18 स्पेशल कैटेगरी राइट्स और Viacom18 एंव टाइम्स इंटरनेट ने विदेशी मीडिया राइट्स खरीदे हैं.
पहले कहां देखते थे आईपीएल अब तक आईपीएल मैचों के ब्रॉडकास्ट राइट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास थे. टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स समूह के चैनल अलग-अलग भाषाओं में लीग का प्रसारण करता था. वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार से मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्टटीवी पर IPL मैच देखे जा सकते थे. हाल ही में हुई आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी के बाद अब हॉटस्टार पर IPL के मैच नहीं दिखेंगे. अब आपको वायकॉम 18 समूह के एप पर आईपीएल मैच दिखाई देंगे.
अब कहां देख सकेंगे आईपीएल भारत में पहले की तरह स्टार स्पोर्ट्स (star sports) पर आईपीएल मैच देखे जा सकेंगे. आईपीएल 2023 से लेकर 2027 तक स्टार स्पोर्ट्स ही आईपीएल मैचों का प्रसारण टीवी पर करेगा. आईपीएल मैचों के डिजिटल प्रसारण के राइट्स वायकॉम 18 (Viacom18) ग्रुप के पास हैं. ऐसे में आप आईपीएल 2023-2027 तक के सभी मैच इसी ग्रुप के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे. वायकॉम 18 के पास मौजूदा समय में वूट ऐप है. इसके अलावा ऐसी भी खबरें हैं कि वायकॉम 18 ग्रुप कोई नया एप लॉन्च करेगा, जिसमें आईपीएल मैचों का प्रसारण किया जाएगा.
1 Comment
Your comment is awaiting moderation.
I am currently writing a paper that is very related to your content. I read your article and I have some questions. I would like to ask you. Can you answer me? I’ll keep an eye out for your reply. 20bet
Your comment is awaiting moderation.
I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?
[…] बल्लेबाज ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 3 करोड़ में अपनी […]