Is Shubman Gill Courting Sara Ali Khan

Is Shubman Gill Courting Sara Ali Khan: भारतीय युवा ओपनर शुभमन गिल के डिनर डेट का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ दिखाई दे रहे हैं।

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम पिछले काफी समय से महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जोड़ा रहा है। इस बीच युवा ओपनर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक लड़की के साथ डिनर डेट करते दिखाई दिए। उस लड़की का नाम भी सारा है, लेकिन वह सचिन की बेटी सारा नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान है।

वायरल तस्वीर को लेकर थोड़ी गफलत है। कुछ रिपोर्ट्स में इसे दुबई की तस्वीर बताई जा रही है तो कुछ में लंदन की। तस्वीर में दोनों किसी रेस्टोरेंट में डिनर करते दिख रहे हैं। हालांकि, फिलहाल टीम इंडिया यूएई में एशिया कप 2022 खेल रही है। लेकिन वह इस टीमा का हिस्सा नहीं हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं।

 

View this put up on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में धांसू प्रदर्शन के बादद शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और वनडे करियर की सेंचुरी भी जड़ी थी। इस दौरान मीडिया में रिपोर्ट्स थी कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, यहा जरूरी बात यह है कि सारा और शुभमन न तो कभी एक साथ दिखे और न ही कभी इन खबरों पर कोई बयान दिया।

उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के दौरान पहली बार सारा और गिल के बीच अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा था। गिल कुछ भी करते थे तो उसे सारा से जोड़ा जाने लगा था। दूसरी ओर, सारा अली खान सफल एक्ट्रेस बन चुकी हैं। उनके पिता सैफ अली खान बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं, जबकि मां अमृता सिंह भी मशहूर एक्ट्रेस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Company

Our Desi bharat website brings you the convenience of instant access to a diverse range of titles, spanning genres from fiction and non-fiction to self-help, business.

Features

Most Recent Posts

Category