फिनलैंड की पीएम लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ ही दिन पहले उनके डांस (Dance) का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. लेकिन इस बार उनके आवास पर दो लड़कियों को बिना कपड़े पहने किस करते हुए देखा गया और उन्हें माफी मांगनी (Apology) पड़ गई.हा
ल ही में सोशल मीडिया पर फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन (Sanna Marin) एक पार्टी में जोरदार डांस करती नजर आई थीं. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पीएम की आलोचना करते हुए ड्रग्स की बात भी कही थी. ये मामला अभी तक पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि एक और विवाद (Controversy) खड़ा हो गया है. पीएम के आवास पर खींची गई एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है.
फोटो हुई वायरल
दरअसल पीएम आवास पर दो फीमेल इंफ्ल्यूएंसर्स को किस (Kiss) करते हुए देखा गया. इतना ही नहीं इन दोनों लड़कियों ने अपनी ब्रेस्ट्स को दिखाते हुए किसिंग फोटो भी खिंचवाई. अब ये फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर आग की तरह फैल रही है. बहुत से लोग इस फोटो को देखकर आग बबूला भी दिखाई दिए.
पीएम को मांगनी पड़ी माफी
फिनलैंड की प्रधानमंत्री ने माना कि ये फोटो उनके आवास (PM Official Residence) पर खींची गई है और इस तरह की फोटो ठीक नहीं है. सना मरीन ने इस तस्वीर के लिए माफी भी मांगी है. आपको बता दें कि फिनलैंड की पीएम दुनिया की सबसे युवा सर्विंग सरकारी नेता हैं. जिस वीडियो के वायरल होने के बाद फिनलैंड (Finland) की प्रधानमंत्री पर सवाल उठाए जा रहे हैं, वो भी देखिए
ATTENTION PLEBS:
Best data platform for traders/trading room:https://t.co/G0yqRhN0Vv
Published masterpieces: https://t.co/zPBlSlpW56
Highest end Merch: https://t.co/4fGhkq6SgD
Indeud.
— The_Real_Fly (@The_Real_Fly) June 6, 2022
ड्रग्स टेस्ट का नतीजा आया सामने
बता दें कि इस वीडियो के सामने आने के बाद फिनिश पीएम का ड्रग्स टेस्ट (Medication Take a look at) भी हुआ और वो नेगेटिव पाई गईं. लेकिन अब इस वायरल फोटो के बाद कई लोग प्रधानमंत्री के बारे में अलग-अलग प्रतिक्रिया (Reactions) देते दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ आलोचना करते नजर आए.