NIRF Ranking 2022: देश के टॉप 8 विश्वविद्यालयों की ये है खासियत, NIRF रैंकिंग में किसे मिली जगह

NIRF Ranking 2022, Top 8University In India: शिक्षा मंत्रालय ने NIRF रैंकिंग 2022 जारी कर दी है. इसके तहत देश के टॉप 8 विश्वविद्यालय, टॉप 8 कॉलेज, टॉप 8 मेडिकल कॉलेज और टॉप 8 इंजीनियरिंग संस्थानों को रैंकिंग दी गई है. आईआईएससी बेंगलुरु को बेस्ट यूनिवर्सिटी का दर्जा हासिल हुआ है. जानिए NIRF Ranking 2022 में टॉप 8 यूनिवर्सिटी के नाम और उनकी खासियत.

नई दिल्ली (NIRF Ranking 2022, Top 8 University In India)

शिक्षा मंत्रालय हर साल NIRF Ranking के तहत देश के टॉप संस्थानों की लिस्ट जारी करता है. इन्हें विभिन्न पैमानों पर परखा जाता है. उसके बाद टॉप 8 यूनिवर्सिटी, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग संस्थानों की भी अलग-अलग सूची जारी की जाती है.

NIRF Rating 2022, High 8 College In India: शिक्षा मंत्रालय ने NIRF रैंकिंग 2022 जारी कर दी है. इसके तहत देश के टॉप 8 विश्वविद्यालय, टॉप 8 कॉलेज, टॉप 8 मेडिकल कॉलेज और टॉप 8 इंजीनियरिंग संस्थानों को रैंकिंग दी गई है. आईआईएससी बेंगलुरु को बेस्ट यूनिवर्सिटी का दर्जा हासिल हुआ है. जानिए NIRF Rating 2022 में टॉप 8 यूनिवर्सिटी के नाम और उनकी खासियत.

नई दिल्ली (NIRF Rating 2022, High 8 College In India)

शिक्षा मंत्रालय हर साल NIRF Rating के तहत देश के टॉप संस्थानों की लिस्ट जारी करता है. इन्हें विभिन्न पैमानों पर परखा जाता है. उसके बाद टॉप 8 यूनिवर्सिटी, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग संस्थानों की भी अलग-अलग सूची जारी की जाती है.

टॉप विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में एक बार फिर IISC Bengaluru का नाम शामिल है. इससे पहले भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) बेंगलुरु दुनिया के बेहतरीन शोध विश्वविद्यालयों की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है. IISC Bengaluru को फैकल्टी के मीट्रिक पर 100/100 स्कोर हासिल हुआ है. जानिए इस रैंकिंग में शुमार टॉप 8 यूनिवर्सिटी के नाम और खासियत.

आईआईएससी बेंगलुरु (IISc Bangalore)
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस इंजीनियरिंग, साइंस, डिजाइन और मैनेजमेंट में हायर एजुकेशन और रिसर्च के लिए नामी पब्लिक, डीम्ड और रिसर्च यूनिवर्सिटी है. यह कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में स्थित है. जमशेदजी टाटा के सहयोग से 1909 में इसकी स्थापना हुई थी. इसे टाटा इंस्टिट्यूट भी कहा जाता है. पूरी दुनिया में फैकल्टी के आधार पर इसे बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शुमार किया जाता है.

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में स्थित पब्लिक केंद्रीय रिसर्च यूनिवर्सिटी है. इसका नाम देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर रखा गया है. इसकी स्थापना 1969 में हुई थी. इस विश्वविद्यालय को यहां की फैकल्टी और सोशल साइंस व अप्लाइड साइंस में रिसर्च के लिए जाना जाता है. NIRF रैंकिंग 2022 में इसे दूसरा स्थान हासिल हुआ है.

जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia)
जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय है. ब्रिटिश राज में 1920 में इसकी स्थापना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुई थी. फिर 1935 में इसे ओखला, नई दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया था. 1962 में यूजीसी ने इसे डीम्ड स्टेटस दिया था. 26 दिसंबर 1988 में इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया था. NIRF रैंकिंग 2022 में इसे तीसरा स्थान हासिल हुआ है

जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur College)
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जादवपुर में स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी एक पब्लिक टेक्निकल यूनिवर्सिटी है. इसकी स्थापना 1905 में बंगाल टेक्निकल इंस्टिट्यूट के तौर पर हुई थी. 1955 में इसे जादवपुर यूनिवर्सिटी में बदल दिया गया था. NIRF रैंकिंग 2022 में इसे चौथा स्थान हासिल हुआ है.

अमृता विश्व विद्यापीठम (Amrita Vishwa Vidyapeetham)
अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर में स्थित एक प्राइवेट डीम्ड विश्वविद्यालय (Deemed College) है. तमिल नाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में 16 स्कूलों के साथ इसके 7 कैंपस हैं. इसका हेडक्वॉर्टर तमिल नाडु, कोयंबटूर के एट्टीमड़ाई में स्थित है. इसकी स्थापना 1994 में हुई थी. NIRF रैंकिंग 2022 में इसे पांचवां स्थान हासिल हुआ है.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)
इसे पहले सेंट्रल हिंदू कॉलेज के नाम से जाना जाता था. यह वाराणसी में स्थित केंद्रीय और रिसर्च विश्वविद्यालय है. पंडित मदन मोहन मालवीय, दरभंगा के महाराज रामेश्वर सिंह, बनारस के महाराज प्रभु नारायण सिंह और होम रूल लीग की संस्थापक एनी बेसेंट ने 1916 में इसकी स्थापना की थी. इसे एशिया की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी माना जाता है. NIRF रैंकिंग 2022 में छठा स्थान हासिल हुआ है.

मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (Manipal Academy of Larger Training)
यह मणिपाल में स्थित प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी है. मैंगलोर, बेंगलुरु, मलक्का और दुबई में भी यूनिवर्सिटी के कैंपस हैं. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन के पहले मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1953 में हुई थी. 2021 तक यूनिवर्सिटी 30 स्ट्रीम्स के 350 प्रोग्राम ऑफर कर रही थी. NIRF रैंकिंग 2022 में इसे सातवां स्थान हासिल हुआ है.

कलकत्ता यूनिवर्सिटी (Calcutta College)
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित यह विश्वविद्यालय देश की सबसे बड़ी पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है. कोलकाता और आस-पास के क्षेत्रों में इससे संबद्ध 140 अंडरग्रेजुएट कॉलेज हैं. इसकी स्थापना 24 जनवरी 1857 को हुई थी. NIRF रैंकिंग 2022 में इसे आठवां स्थान हासिल हुआ है.

आईआईएससी बेंगलुरु (IISc Bangalore)
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस इंजीनियरिंग, साइंस, डिजाइन और मैनेजमेंट में हायर एजुकेशन और रिसर्च के लिए नामी पब्लिक, डीम्ड और रिसर्च यूनिवर्सिटी है. यह कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में स्थित है. जमशेदजी टाटा के सहयोग से 1909 में इसकी स्थापना हुई थी. इसे टाटा इंस्टिट्यूट भी कहा जाता है. पूरी दुनिया में फैकल्टी के आधार पर इसे बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शुमार किया जाता है.

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में स्थित पब्लिक केंद्रीय रिसर्च यूनिवर्सिटी है. इसका नाम देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर रखा गया है. इसकी स्थापना 1969 में हुई थी. इस विश्वविद्यालय को यहां की फैकल्टी और सोशल साइंस व अप्लाइड साइंस में रिसर्च के लिए जाना जाता है. NIRF रैंकिंग 2022 में इसे दूसरा स्थान हासिल हुआ है.

जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia)
जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय है. ब्रिटिश राज में 1920 में इसकी स्थापना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुई थी. फिर 1935 में इसे ओखला, नई दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया था. 1962 में यूजीसी ने इसे डीम्ड स्टेटस दिया था. 26 दिसंबर 1988 में इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया था. NIRF रैंकिंग 2022 में इसे तीसरा स्थान हासिल हुआ है

जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University)
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जादवपुर में स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी एक पब्लिक टेक्निकल यूनिवर्सिटी है. इसकी स्थापना 1905 में बंगाल टेक्निकल इंस्टिट्यूट के तौर पर हुई थी. 1955 में इसे जादवपुर यूनिवर्सिटी में बदल दिया गया था. NIRF रैंकिंग 2022 में इसे चौथा स्थान हासिल हुआ है.

अमृता विश्व विद्यापीठम (Amrita Vishwa Vidyapeetham)
अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर में स्थित एक प्राइवेट डीम्ड विश्वविद्यालय (Deemed University) है. तमिल नाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में 16 स्कूलों के साथ इसके 7 कैंपस हैं. इसका हेडक्वॉर्टर तमिल नाडु, कोयंबटूर के एट्टीमड़ाई में स्थित है. इसकी स्थापना 1994 में हुई थी. NIRF रैंकिंग 2022 में इसे पांचवां स्थान हासिल हुआ है.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)
इसे पहले सेंट्रल हिंदू कॉलेज के नाम से जाना जाता था. यह वाराणसी में स्थित केंद्रीय और रिसर्च विश्वविद्यालय है. पंडित मदन मोहन मालवीय, दरभंगा के महाराज रामेश्वर सिंह, बनारस के महाराज प्रभु नारायण सिंह और होम रूल लीग की संस्थापक एनी बेसेंट ने 1916 में इसकी स्थापना की थी. इसे एशिया की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी माना जाता है. NIRF रैंकिंग 2022 में छठा स्थान हासिल हुआ है.

मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (Manipal Academy of Higher Education)
यह मणिपाल में स्थित प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी है. मैंगलोर, बेंगलुरु, मलक्का और दुबई में भी यूनिवर्सिटी के कैंपस हैं. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन के पहले मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1953 में हुई थी. 2021 तक यूनिवर्सिटी 30 स्ट्रीम्स के 350 प्रोग्राम ऑफर कर रही थी. NIRF रैंकिंग 2022 में इसे सातवां स्थान हासिल हुआ है.

कलकत्ता यूनिवर्सिटी (Calcutta University)
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित यह विश्वविद्यालय देश की सबसे बड़ी पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है. कोलकाता और आस-पास के क्षेत्रों में इससे संबद्ध 140 अंडरग्रेजुएट कॉलेज हैं. इसकी स्थापना 24 जनवरी 1857 को हुई थी. NIRF रैंकिंग 2022 में इसे आठवां स्थान हासिल हुआ है.

हमारे सर्वोत्तम न्यूज़लेटर्स की सदस्यता लें अनुसरण करने के लिए रुझान वाले विषय

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Company

Our Desi bharat website brings you the convenience of instant access to a diverse range of titles, spanning genres from fiction and non-fiction to self-help, business.

Features

Most Recent Posts

Category