Oscar 2022 : क्या आलिया भट्ट की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी ऑस्कर में बना पाएगी जगह?

ऑस्कर 2022 के नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट आने वाले महीनों में होने वाली है। हालांकि इससे पहले खबर आई है कि हो सकता है कि इस बार ऑस्कर में भारत की तरफ से जाने वाली फिल्म की लिस्ट में आलिया की फिल्म भी हो।

आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी इसी साल रिलीज हुई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन फिल्म की उपलब्धियां यहीं खत्म नहीं हुई। ऐसी खबर आ रही है कि ये क्राइम ड्रामा फिल्म बाकी कुछ फिल्मों के साथ ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि में शामिल हुई है। बता दें कि फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बेल्ट में कई स्क्रीनिंग हुई हैं और बर्लिन फिल्म महोत्सव में भी दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।

इंटरनेशनली की खूब कमाई

इसके अलावा ये फिल्म इंटरनेशनल बेल्ट पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म ने इंटरनेशनली 7.50 मिलियन डॉलर की कमाई की। बता दें कि संजय और आलिया ने फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी के जरिए पहली बार साथ में काम किया है। दोनों की जोड़ी ने शानदार काम किया।

2002 में संजय की फिल्म हुई थी नॉमिनेट

वहीं ऑस्कर की बात करें तो इसकी अनाउंसमेंट आने वाले महीनों में हो सकती है। वैसे बता दें कि संजय लीला भंसाली की साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म देवदास जिसमे शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित भी ऑस्कर के नॉमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुई थी।

वैसे इस बार एस एस राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म आरआरआर की भी बात चल रही है ऑस्कर में एंट्री के लिए। वहीं हो सकता है कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स भी अकादमी अवॉर्ड्स की लिस्ट में शामिल हो सकती है।

1 Comment

  • I am currently writing a paper that is very related to your content. I read your article and I have some questions. I would like to ask you. Can you answer me? I’ll keep an eye out for your reply. 20bet

  • Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!

  • Greetings! Very useful advice in this particular article!It’s the little changes that produce the most significant changes.Many thanks for sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Company

Our Desi bharat website brings you the convenience of instant access to a diverse range of titles, spanning genres from fiction and non-fiction to self-help, business.

Features

Most Recent Posts

Category