Rajasthan Student Union Election Result Live: RU में निर्मल जीते, 6 यूनिवर्सिटी में ABVP का कब्जा, यहां पढ़ें पल-पल अपडेट

Rajasthan Scholar Union Election End result Stay: मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कल दोपहर एक बजे वोटिंग खत्म होने के बाद छात्र प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हुआ था. प्रदेश के ज्यादातर कॉलेजों के परिणाम घोषित हो चुके है.

राजस्थान में आज छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ रहे है. सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. अब तक प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को परिणाम घोषित हो चुके है. तो कुछ जगहों पर अब मतगणना जारी है. इन चुनावों में सबसे ज्यादा नजर राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर और जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर पर नजर थी. जहां NSUI के अलावा ABVP और SFI की साख दांव पर है. कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं के परिवार से लोग चुनाव लड़ रहे है.

15:10 PM

जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर निर्मल चौधरी चुनाव जीते. निर्मल चौधरी करीब 13 सौ से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते है. महासचिव पद पर NSUI के संजय ने जीत हासिल की है. हालांकि औपचारिक घोषणा अभी बाकी है.

15:08 PM

जयपुर- राजस्थान विश्वविद्यालय के चुनावों में निर्मल चौधरी को मिली बड़ी बढ़त. करीब एक हजार वोटों से आगे चल रहे है निर्मल चौधरी.

 

15:07 PM

जयपुर- कुछ ही देर में जारी होगा राजस्थान विश्वविद्यायल का चुनाव परिणाम. परिणामों से पहले चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात. किसी भी तरह के हंगामे की आशंका, विरोध के चलते तैनात किया गया बड़ी संख्या में पुलिस बल

15:00 PM

बांसवाड़ा- जिले में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने दिखाया कमला. जिले के 9 कॉलेजों में 5 में जीत हासिल की. एबीवीपी महज दो कॉलेजों में जीत पाई. एसटीएससी – एनएसयूआई गठबंधन भी दो कॉलेजों में जीत हासिल कर पाई. बीजेपी – कांग्रेस दोनों पार्टियों में इस परिणाम से मची खलबली.

14:43 PM

जयपुर- छात्र संघ चुनाव मतगणना को लेकर बड़ी खबर. अध्यक्ष पद पर निर्मल चौधरी और महासचिव पद पर संजय चौधरी चल रहे काफी आगे. थोड़ी देर में चारों ही पदों पर औपचारिक घोषणा की संभावना.

14:38 PM

जयपुर- राजस्थान विश्वविद्यालय में अभी रिजेक्ट वोटों को किया गया है अलग. उसके बाद सभी पदों की काउंटिंग होगी शुरू. अलग-अलग टेबलों पर काउंटिंग होगी शुरू. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव पद की होगी मतगणना.

14:29 PM

अजमेर- सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में चल रही है रिकाउंटिंग. एबीवीपी के कैंडिडेट को बढ़त मिलने की मिल रही सूचना. रिकाउंटिंग में 30 से अधिक वोटों का बताया जा रहा है फासला. कॉलेज प्रशासन पर मिलीभगत के लग रहे आरोप. मीडिया को भी संपूर्ण प्रक्रिया से रखा अलग, वीडियोग्राफी भी बंद करने के लग रहे है आरोप.

14:29 PM

अजमेर- सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में चल रही है रिकाउंटिंग. एबीवीपी के कैंडिडेट को बढ़त मिलने की मिल रही सूचना. रिकाउंटिंग में 30 से अधिक वोटों का बताया जा रहा है फासला. कॉलेज प्रशासन पर मिलीभगत के लग रहे आरोप. मीडिया को भी संपूर्ण प्रक्रिया से रखा अलग, वीडियोग्राफी भी बंद करने के लग रहे है आरोप.

14:24 PM

बांसवाड़ा- गोविंद गुरु कॉलेज बांसवाड़ा का परिणाम जारी. भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चे ने की जीत हासिल. चारों पदों पर जीत हासिल की. अध्यक्ष पद पर देवेंद्र मकवाना 584 वोटों से जीते. राजू निनामा उपाध्यक्ष, सागर चरपोटा महासचिव, दशरथ डिंडोर संयुक्त सचिव बने

14:18 PM

जयपुर- राजकीय महाविद्यालय दूदू में ABVP बागी के प्रत्याशी की जीत. अध्यक्ष पर किरण दरोगा ने 9 वोट से ABVP प्रत्याशी को हराया. महासचिव,उपाध्यक्ष ,सचिव के पद पर ABVP ने जमाया कब्जा. NSUI की हार से कांग्रेस खेमे में दिखी चिंता की लकीरें

14:16 PM

भरतपुर- राजकीय पीजी कॉलेज बयाना में दिलीप कसाना बने अध्यक्ष. एबीवीपी के दिलीप को 212 वोट मिले जिससे वो 11 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए. इसके अलावा उपाध्यक्ष आकाश जाटव बने. महासचिव- नरेश कुमार निर्विरोध निर्वाचित गुए तो वहीं संयुक्त सचिव का पद खाली रहा

14:14 PM

राजसमंद- राजसमंद के SRK कॉलेज में एबीवीपी ने मारी बाजी. अध्यक्ष पर देवेश पालीवाल ने जीत की दर्ज.

14:12 PM

बाड़मेर- पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की मतगणना जारी. पहले राउंड के आंकड़े आए सामने. निर्दलीय शिवकरण 202 मतों से चल रहे हैं आगे

14:10 PM

जोधपुर- एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में महासचिव पद पर आयुष गहलोत चुनाव जीते है. आयुष गहलोत निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 18 वोटों के अंतर से जीते है. रिसर्च प्रतिनिधि के तौर पर यशस्वी इनाणिया 3 वोटों से जीती है.

14:07 PM

अजमेर- ब्यावर के एसडी कॉलेज में एबीवीपी ने फिर से जमाया अध्यक्ष पद पर कब्जा. एबीवीपी के गजेंद्र सिंह रावत अध्यक्ष पद पर हुए विजयी. उपाध्यक्ष पद पर पंकज सिंह, महासचिव पद पर हर्षित गर्ग और संयुक्त सचिव पद पर लक्की भाटी जीते. यहां एबीवीपी का पूरा पैनल जीता है

 

14:03 PM

बांसवाड़ा- मामा बालेश्वर दयाल कॉलेज कुशलगढ़ का परिणाम जारी. अध्यक्ष पद पर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के मनीष मुनिया जीते. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की सुषमा राणा जीती. महासचिव पद पद पर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के विकेश कटारा जीते. संयुक्त सचिव पद पद पर रक्षा मईडा जीती

13:57 PM

प्रदेश में अब तक 9 विश्वविद्यालयों के परिणाम जारी. 5 विश्वविद्यालय में एबीवीपी के अध्यक्ष बने. दो निर्दलीय तो एक में एसएफआई का बना अध्यक्ष. इसके अलावा 1 विश्वविद्यालय में स्टूडेंट ऑफ डेमोक्रेसी की जीत. महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर में एबीवीपी के लोकेंद्र प्रताप सिंह. गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा में एबीवीपी के सुनील सुरावत, महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर में एबीवीपी के हितेश फौजदार, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में एबीवीपी के महिपाल गोदारा, जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर ABVP के भुवनेश्वर पारीक, राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर में निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष गुर्जर, शेखावाटी विश्वविद्यालय में एसएफआई के विजेंद्र ढ़ाका, कोटा विश्वविद्यालय से निर्दलीय अजय पारेता, हरिदेव जोशी पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय में सोनू आनंद की जीत. तो वहीं कोटा विश्वविद्यालय से निर्दलीय अजय पारेता अध्यक्ष बने

13:56 PM

बीकानेर- महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के नतीजों में एबीवीपी ने मारी बाजी. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के लोकेंद्र प्रताप सिंह 16 वोट से जीते. महापौर सुशीला कंवर का परिवार पहले दिन से दिखा था लोकेंद्र प्रताप सिंह के साथ सक्रिय. महापौर ने लोकेंद्र के समर्थन में वीडियो भी किया था जारी. उपाध्यक्ष पर दीपिका शर्मा ने जीत दर्ज की. महासचिव पर योगेश हर्ष और संयुक्त सचिव पर वर्षा सैन की हुई जीत

13:37 PM

जोधपुर- पीपाङ सिटी राजकीय कन्या महाविद्यालय छत्रसंघ चुनाव परिणाम. अध्यक्ष पद पर किसान छात्र संघ की रेखा चौधरी हुई विजयी. अन्य तीनों पदों पर किसान छात्र संघ के प्रत्याशी विजय घोषित. महासचिव पद पर संजू बिंट, उपाध्यक्ष ममता और संयुक्त सचिव निर्मला विजयी.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Company

Our Desi bharat website brings you the convenience of instant access to a diverse range of titles, spanning genres from fiction and non-fiction to self-help, business.

Features

Most Recent Posts

Category