‘BBOTT‘ फेम जीशान खान ने अपने और रेहाना के रिश्ते का सच लोगों के सामने बयां कर दिया। लंबे अरसे से दोनों को लेकर बातें हो रही थीं लेकिन आज जीशान-रेहाना दोनों ने अटकलों पर विराम लगाते हुए अपने इश्क का ऐलान बड़े ही बोल्ड अंदाज में दुनिया के सामने कर दिया।
जीशान ने शेयर की Liplock की तस्वीर
जीशान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और रेहाना की

‘तुम मेरी हो, आई लव यू बेबी’
‘और हां, मुझे पता है कि ऐसे लोग हैं जो संदेह रखते हैं और

‘ये प्यार हमेशा रहेगा’
हालांकि रेहाना ने तो कोी पोस्ट शेयर नहीं की है लेकिन जीशान की पोस्ट पर उनका कमेंट आया है। उन्होंने लिखा है ‘ शरमा रही हूं और भावुक भी, मुझे अपना प्यार देने के लिए Thank You, आई लव यू जान बेबी, ये प्यार हमेशा रहेगा।’
जीशान और रेहाना की उम्र में करीब 11 साल का अंतर
जीशान का ये रोमांटिक अंदाज इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, उनके फैंस उन्हें दिल खोलकर दुआएं दे रहे हैं। मालूम हो कि जीशान और रेहाना की उम्र में करीब 11 साल का अंतर है।
‘कुमकुम भाग्य’
दोनों ने जीटीवी के शो ‘कुमकुम भाग्य’ में साथ काम किया है। शो में दोनों मां-बेटे के रोल में थे। मालूम हो कि शो में रेहाना पंडित आलिया के किरदार में थीं तो वहीं जीशान उनके बेटे बने थे। दोनों के अफेयर की खबरें लंबे वक्त से आ रही थीं लेकिन दोनों ने पुष्टि नहीं की थीं।
‘ कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान’
गौरतलब है कि जीशान खान ने एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने चर्चित शो ‘ कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान’ में काम किया, जिससे इन्हें लोकप्रियता हासिल हुई थी। इसके बाद इन्होंने सोनी परवरिश – सीजन 2 में झोंटी शर्मा की भूमिका निभाई थी। इन्होंने फिल्म ‘गेम ओवर’ में भी काम किया है।
वो ‘कहने को हमसफ़र हैं सीजन 2’ वेबसीरीज में भी नजर आ चुके हैं। हाल ही में वो ‘BBOTT’ का हिस्सा थे और वहां वो अपने आक्रामक रवैये के कारण काफी चर्चित थे।तो वहीं कुमकुम भाग्य से पहले रेहाना ने ‘इश्कजादे’ में काम किया था। वो अपने बोल्ड अवतार की वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहती हैं।