जब रोहित शर्मा की वाइफ को डेट करते पकड़े गए थे विराट कोहली, रितिका को कागज छुपाना पड़ा था मुंह

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए मौजूदा समय में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी बेहद ही ज्यादा पसंद की जाने वाली चोरियों में से एक है विराट कोहली जहां भी जाते हैं वह अनुष्का को जब साथ निकल जाते हैं जहां विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के सुपरस्टार है वहीं दूसरी तरफ अनुष्का भी बॉलीवुड की सबसे जानी मानी अभिनेत्री है सोशल मीडिया पर इन दोनों हस्तियों की बहुत ही ज्यादा है लेकिन अनुष्का से शादी के पहले विराट कोहली का नाम अन्य लड़कियों से भी जुड़ चुका है

लेकिन इसमें हैरानी की बात यह है कि विराट कोहली का नाम भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह जुड़ चुका था यह बात बिल्कुल ही 100% सही है

बताया जाता है कि साल 2013 में विराट कोहली को रोहित शर्मा की वाइफ रितिका के साथ एक मूवी पर साथ जाते हुए देखा गया था लेकिन उस समय रितिका को कोई भी इतना खास नहीं जानता था साथ में फिर देखते हुए पकड़े गए थे विराट और रितिका रितिका की निगाहें रितिकाउस समय  एक साधारण आम लड़की थी

खबरों के मुताबिक कृतिका और विराट कोहली की पहली मुलाकात साल 2010 में आईपीएल के दौरान हुई थी जिसके बाद रितिका विराट कोहली के मैनेजर के तौर पर विराट कोहली के साथ जुड़ गई  साल 2013 तक रितिका विराट कोहली के ब्रांड  प्रमोशन से लेकर अन्य सभी मैनेजमेंट के कार्य देखा करती थी इसके बाद इसी  साल 2013 में ही यह देखा गया कि विराट कोहली किसी लड़की के साथ फिल्म देखने के लिए आए हैं

जब फोटोग्राफर की नजर विराट कोहली पर पड़ी तो उन्होंने विराट कोहली की कई सारी तस्वीरें खींची इससे विराट कोहली को कुछ खास फर्क नहीं पड़ा लेकिन उनके साथ रही लड़की ने कागज से अपना मुंह छुपाना शुरू कर दिया इस घटना के कुछ दिन बाद एक मैगजीन ने खुलासा किया कि यह लड़की कोई और नहीं बल्कि रितिका सचदेव है उस समय तक तो विराट कोहली अनुष्का को जानते भी नहीं थे और ना ही रितिका की खबर रोहित शर्मा के साथ आई थी लेकिन इसके बाद 2015 में रोहित शर्मा ने रितिका से विवाह किया वहीं दूसरी तरफ कोहली ने साल 2017 में इटली में जाकर अनुष्का शर्मा के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली

1 Comment

  • Your article gave me a lot of inspiration, I hope you can explain your point of view in more detail, because I have some doubts, thank you.

  • I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?

  • […] बता दें कि बिग बॉस के बारे में अक्सर अंदर की खबरें देने वाले सोशल मीडिया हैंडल द खबरी ने बिग बॉस 16 को लेकर अपडेट्स देना शुरू कर दिया है। द खबरी के मुताबिक 7 ऐसे नाम हैं, जिनसे कलर्स की पॉजिटिव बातचीत चल रही है और काफी हद तक उम्मीद है कि ये सात सेलेब्स शो का हिस्सा बन सकते हैं। देखें लिस्ट.. […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Company

Our Desi bharat website brings you the convenience of instant access to a diverse range of titles, spanning genres from fiction and non-fiction to self-help, business.

Features

Most Recent Posts

Category