उर्फी जावेद की जीवनी |Urfi Javed Biography in Hindi

उर्फी जावेद की जीवनी |Urfi Javed Biography in Hindi : बिग बॉस ओटीटी,जीवनी ,बॉयफ्रेंड ,अफेयर (Urfi Javed Biography In Hindi ,Age, Height, Caste, Career, Father Name, boyfriend | Urfi Javed Controversy

नाम (Name)उर्फी जावेद
प्रसिद्द (Famous for )टीवी धारावाहिक बड़े भैया की दुल्हनिया (2016) में अवनि पंत
जन्मदिन (Birthday)15 अक्टूबर 1996
आयु (Age)25 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
शिक्षा (Education)मास कम्युनिकेशन में डिग्री
स्कूल (School )  सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ
कॉलेज (College)एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ
धर्म (Religion)इस्लाम (मुस्लिम)
राशि (Zodiac)तुला
शौक (Likes)यात्रा एवं डांस
लम्बाई (Height)5 फीट 1 इंच
वजन (Weight)48 किलो
बॉडी साइज (Body Measurements)33-25-34
आंखो का रंग (Eye Colour)भूरा (वाइट )
बालों का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Occupation)अभिनेत्री (actoress)
शुरुआत (Debut )टेडी मेडी फेमिली (2015)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)  आविवहिक ( Unmarried)
उर्फी जावेद की जीवनी |Urfi Javed Biography in Hindi

उर्फी जावेद कोन हें (Who is Urfi Javed) ?

उर्फी एक भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री हैं। उर्फी जावेद बड़े भैया की दुल्हनिया में अवनी की भूमिका , मेरी दुर्गा में आरती और बेपनाह में बेला और एएलटी बालाजी पर प्रसारित पंच बीट सीजन 2 में मीरा की भूमिका भी निभाने के लिए जानी जाती हैं ।

बिगबॉस ओटीटी कोलौर्स चैनल से फेमस होने वाली उर्फी ज्यादातर समय अपने बोल्ड ड्रेस को लेकर लोगो के बीच बहुत चर्चा का विषय बनी रहती है।

फिलहाल कुछ दिनों से वो उर्पफी जावेद अपने पहनावों को लेकर हॉट टॉपिक बनी रहती है वो सारे टॉपिक आप लोग निचे देख सकते है इसके अलावा उनकी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ जानेंगे आज उर्फी जावेद की बायोग्राफी में।

Urfi Javed Biography in Hindi

क्यों रहती है चर्चा में उर्फी ?

  • उर्फी जावेद ने हाल में ही यह बयान दिया है की मुस्लिम औरतो को जबरदस्ती पर्दा बहुत गलत है। मुस्लिम औरतों को पर्दा करने और बुर्खा पहनने की बात पर उर्फी (Urfi Javed) ने कहा कि इस्लाम धर्म में मुस्लिम औरतो को अपनी मर्ज़ी से पर्दा करने की बात के लिए कहा गया है ना की उनको जबरदस्ती करके उनको परदे के अंदर रखा जाए . उर्फी जावेद ने कहा की ऐसे नियम करीब हजारों वर्ष पुराने हैं , उस समय के ज़माने में और अब के जमाने में बहुत फर्क है, उर्फी जावेद ने कहा कि परदे की जरुरत मुस्लिम औरतो को नहीं बल्कि मर्दों को है।
  • ‘बिग बॉस ओटीटी प्लेटफार्म के जरिये प्रसिद्दि पा चुकी टेलीविज़न ऐक्ट्रेस उर्फी जावेद आये दिन सुर्खियों का विषय बनी रहती हैं। उर्फी अपने अजीबो गरीब पहनावे को लेकर दर्शको के बीच एक उत्सुकता का विषय हमेशा बनी रहती है
  • उर्फी जावेद को अभी कुछ दिन पहले पेंट साथ एक सेक्सी क्रॉप टॉप पहनी थी। मजे की बात यह थी की उन्होंने जो पेंट पहनी थी उस पेंट के बटन खुले हुए थे। उर्फी जावेद के पहनावे के अंदाज को लेकर लोगो ने उनको ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।

यह उर्फी के साथ पहली बार नहीं हुआ है की उर्फी जावेद अपने बे तरह के कपड़ो की वजह से लोगो की नजरो में आयी इससे पहले भी वो अजीबो-गरीब कपड़े पहन कर एयरपोर्ट पर कई बार पहुंची हे . जिसमे उन्होंने बहुत छोटी डेनिम जैकेट पहनी हुई थी, जिसके उर्फी की ब्रा साफ़ दिखाई दे रही थी. उर्फी जावेद के इस तरह के पहनावे को देख कर लोगो ने उन्हें सोशल मीडिया पर कई बार जमकर ट्रोल किया गया था.

21 नवंबर 2022 को उन्होंने एक इंस्ट्राग्राम पर वीडियो शेयर किया था जिसमे उन्होंने बहुत ही छोटी ड्रेस पहनी हुई थी और बाद में उन्होंने उस ड्रेस की चैन खोलना शुरू कर दिया जिसमे उनका फिगर साफ नजर आ रहा था और उस ड्रेस में उर्फी जावेद बहुत बोल्ड लग रही थी ।

उर्फी का जन्म एवं  शुरुवाती जीवन (Urfi Javed Birthday & Early Life )-

उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को उत्तरप्रदेश (राज्य) लखनऊ शहर में हुआ था। इनकी अम्बी(माँ) का नाम जकिया सुल्ताना है उर्फी जावेद की एक बहन भी है जिनका नाम डॉली जावेद है।

उर्फी जावेद को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत शौक था। उर्अंफी के अन्दर की इसी आग ने उन्हें मुंबई के ग्लैमर मार्केट में ला खड़ा किया । मुंबई (महाराष्ट्र) आने से पहले उर्फी जावेद दिल्ली में एक फ़ैशन डिजाइनर के यहां असिस्टेंट की नौकरी किया करती थी।

urfi javed biography

उर्फी जावेद का परिवार ( Urfi Javed Family)

पिता का नाम (Father’s Name)इर्फु जावेद
माता का नाम (Mother ’s Name)जकिया सुल्ताना
बहन का नाम (Sister’s Name)डॉली जावेद, असफी जावेद, एवं उरुसा जावेद
भाई का नाम (Brother ’s Name)साहेल हबीब ख़ान
उर्फी जावेद की जीवनी |Urfi Javed Biography in Hindi

उर्फी जावेद  की शिक्षा (Urfi Javed Education )

उर्फी जावेद ने अपनी बचपन की शिक्षा उत्तर प्रदेश की लखनऊ शहर के सिटी मोंटेसरी स्कूल से प्राप्त की और फिर उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जहाँ से उर्फी जावेद ने मास कम्यूनिकेशन में अपना ग्रैजुएशन किया है। 

उर्फी जावेद  की शिक्षा (Urfi Javed Education )

उर्फी जावेद करियर (Career )

उर्फी ने अपना करियर साल 2016 में सोनी टीवी पर प्रकाशित होने वाले टीवी धारावाहिक के बडे भैया की दुल्हनिया से की थी।

इस टेलीविज़न धारावाहिक में इन्होने अवनी पंत नाम की लड़की का किरदार निभाया था। पहला टेलीविज़न सीरियल मिलते ही ये लोगो की नजरो में आ गयी थी और इसी वजह से इसी साल इन्हे दूसरा टेलीविज़न सीरियल भी जल्दी मिल गया था जिसका नाम चंद्र नंदिनी था।

साल 2017 में उर्फी जावेद को मेरी दुर्गा नाम का टेलीविज़न सीरियल हाथ लगा जिसमे इन्होने आरती नाम की लड़की की रोल किया थी। इस शो के निर्माता  रविंद्र गौतम और प्रदीप कुमार थे और ऐ शो एक साल से ज्यादा चलने के बाद साल 2018 में बंद हो गया था ।

साल 2018 में इन्होने सात फेरो की हेरा फेरी नाम के टेलीविज़न शो में कामिनी जोशी का किरदार निभाया। इस शो की पूरी कहानी पांच पड़ोस के दोस्तों, दो जोड़ों और एक कुंवारे लड़के के जीवन के आस पास घूमती थी ।इसके बाद इन्हे  कलर्स चैनल के बेपनाह (धारावाहिक) में बेला के रूप में देखा गया था।

साल 2020 में इन्होने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टेलीविज़न शो में कामिनी जोशी एवं’ कसौटी जिंदगी की’ टीवी शो में तनीषा चक्रवर्ती का किरदार निभाया। साल 2021 में ये बिगबॉस ओटीटी प्लेटफार्म में बतौर प्रतिभागी भाग लिया था ।

उर्फी जावेद का पहला टीवी सीरियल (Urfi Javed First Tv show )-

टीवी शो का नाम (Tv Show Name )बडे भैया की दुल्हनिया
किस साल हुई रिलीज (Release Date )2016
भाषा (Language )हिंदी
निर्माता (Producer )सुकेश मोटवानी और मौलिक टोलिया
सह कलाकार (Co -Actor )प्रियांशु जोरा और नमिता दुबे एवं अन्य कलाकार
उर्फी जावेद की जीवनी |Urfi Javed Biography in Hindi

उर्फी जावेद के टीवी शो (Urfi Javed Tv show )

सालटीवी शो का नामकिरदार का नाम
2016बड़े भैया की दुल्हनियाअवनि पंत
2016चंद्र नंदिनीराजकुमारी छाया
2017मेरी दुर्गाआरती
2018सात फेरो की हेरा फेरीकामिनी जोशी
2018बेपनाहबेला कपूर
2018जिजी मांश्रावणी पुरोहित / पियाली सहगल
2018–2019दयाननंदिनी
2020ये रिश्ता क्या कहलाता हैशिवानी भाटिया
2020कसौटी जिंदगी कीतनीषा चक्रवर्ती
2020ऐ मेरे हमसफरपायल शर्मा
2021बिगबॉस ओटीटीप्रतियोगी
उर्फी जावेद की जीवनी |Urfi Javed Biography in Hindi

उर्फी जावेद और पारस कलनावत  ( Urfi Javed and Paras Kalnawat)

यह बात किसी से छुपी नहीं है की उर्फी जावेद और पारस कलनावत ने एक दूसरे को डेट किया है। दोनों अपने शो मेरी दुर्गा के सेट पर मिले और धीरे धीरे दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गयी और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन बाद में किसी कारण वस दोनों अलग हो गए।

हालांकि, पारस को अब भी विश्वास है कि उनके बीच चीजें ठीक हो जाएंगी और वे वापस साथ आ जाएंगे। ब्रेक-अप के बाद पारस ने अपने टखने पर उर्फी जावेद के नाम का टैटू बनवाया था ।

उर्फी जावेद ने अपने रिश्ते के बारे में एक इंटरव्यू में बयान दिया था की –

 ''मैं(उर्फी जावेद ) हमारे रिश्ते पर कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहती हूँ। यह बहुत ही व्यक्तिगत है। मैं केवल इतना कहना  चाहती  हूं कि वह बहुत अच्छा लड़का (पारस कलनावत) है और बहुत निर्दोष है, लेकिन, कुछ ऐसा था जिसके लिए मुझे अलग होने का फैसला लेना पड़ा। मैं इस बारे में बिल्कुल भी बात नहीं करना  चाहती ।"

उर्फी की पसंद और नापसंद –

पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor )वरुण धवन
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)आलिया भट्ट
पसंदीदा  खाना  ( Favourite Food )आमलेट
पसंदीदा खेल (Favourite Sport )क्रिकेट
पसंदीदा यात्रा स्थान (Favourite Destination )लंदन

FAQ :-

उर्फी जावेद कौन है ?

उर्फी जावेद एक टेलीविज़न अभिनेत्री है

उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है ?

उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड का नाम पारस कलनावत था फिलहाल दोनों का अब ब्रेकअप हो चुका है.

उर्फी जावेद की हाइट कितनी है ?

उर्फी की हाइट 5 फुट 1 इंच है.

उर्फी जावेद साल 2021 में चर्चा में क्यों है ?

उर्फी जावेद साल 2021 के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी प्लेटफार्म में पहली प्रतिभागी होने कारण चर्चा का विषय बनी हुई है

उर्फी जावेद का सबसे पहला टीवी सीरियल कौन सा था ?

उर्फी जावेद का सबसे पहला टीवी सीरियल बडे भैया की दुल्हनिया ’था।

उर्फी जावेद का धर्म क्या है ?

उर्फी जावेद एक इस्लामिक परिवार से ताल्लुक रखती है।

उर्फी जावेद के पति का क्या नाम है ?

अभी तक इनकी शादी नहीं हुई है।

One thought on “उर्फी जावेद की जीवनी |Urfi Javed Biography in Hindi

Leave a Reply