बिग बॉस OTT से छाई उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन और अतरंगी ड्रेसेज को लेकर ट्रोल होती रहती हैं। कभी वो बिजली के तारों से बनी ड्रेस पहन लेती हैं तो कभी फूलों, पत्तियों से बदन ढक लेती हैं। अपने इस फैशन के लिए उन्हें गिने चुने लोगों से तारीफ मिलती है बाकी उन्हें ट्रोल करते हैं। लेकिन एक्ट्रेस पहले भी साफ कर चुकी हैं उन्हें किसी की आलोचना से फर्क नहीं पड़ता। वो वही करती हैं और पहनती हैं जो वो चाहती हैं। अब उर्फी को करण जौहर के शो पर सराहा गया है।
दरअसल, कॉफी विद करण सीजन 7 के पहले एपिसोड में करण ने रैपिड फायर राउंड में रणवीर से पूछा कौन है जो कपड़े दोहराता नहीं है। यहां एक्टर ने बिना देरी किये उर्फी जावेद का नाम लिया जिसे सुन कर करण जौहर और आलिया भट्ट हंस पड़े। आगे रणवीर ने उर्फी को फैशन आइकॉन भी बता दिया। रणवीर की इस तारीफ के लिए तो सोशल मीडिया पर उन्हें पसंद किया जा रहा है। उर्फी पर हंसने के लिए आलिया भट्ट, करण जौहर को ट्रोल किया जा रहा है।
बता दें, शो की शुरूआत में करण ने ये भी बताया कि पिछले दो सालों में जो हुआ है उससे उन्हें डर था कि उनका शो ‘कॉफी विद करण’ का नया सीजन कभी नहीं आ पायेगा। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद करण के शो को मुद्दा बनाया गया था। करण ने अपने शो के कई एपिसोड के रैपिड फायर राउंड में सुशांत को लेकर सवाल पूछे थे। सोनम कपूर ने तो सुशांत को पहचानने से तक इनकार कर दिया था। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था कि बाद में मेकर्स को प्लेटफार्म से एपिसोड ही डिलीट करना पड़ा था। लेकिन इस नए सीजन में साफ़ सुथरी चीज़ें लाने की कोशिश की गई है जिससे कोई विवाद न हो।